कठुआ (जम्मू-कश्मीर): सुरक्षा बलों ने कठुआ जिले में घातक मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. घायलों में डीएसपी स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं. यह मुठभेड़ राजबाग के घाटी जूथाना क्षेत्र में जखोले गांव के पास हुई, जहां लगभग पांच आतंकवादियों का एक समूह छिपा हुआ था. सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन तेज कर दिया है और पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी रखा है.
घायल जवानों की स्थिति स्थिर
प्रारंभिक गोलीबारी में विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) भरत चलोत्रा घायल हो गए, जिन्हें कठुआ के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया. उनके चेहरे पर चोटें आई हैं, लेकिन फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
संयुक्त सुरक्षा अभियान में दो आतंकी ढेर
इस अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG), सेना, बीएसएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने हिस्सा लिया. अभियान के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया गया. हालांकि, सुरक्षा बलों का मानना है कि बाकी आतंकवादी इलाके में छिपे हो सकते हैं, इसलिए तलाशी अभियान जारी है.
कहां से आए थे ये आतंकी?
रविवार (23 मार्च) को कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में सुरक्षाबलों ने कुछ संदिग्ध आतंकियों को घुसपैठ करते हुए देखा था. इस दौरान मुठभेड़ भी हुई, लेकिन आतंकी घने जंगलों का फायदा उठाकर फरार हो गए. माना जा रहा है कि जखोले में देखे गए आतंकी वही हो सकते हैं, हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है.
कैसे हुआ ऑपरेशन?
सूचना मिलने पर एक एसडीपीओ की अगुवाई में पुलिस टीम इलाके में पहुंची. जैसे ही सुरक्षाबल जंगली क्षेत्र से गुजर रहे आतंकियों के करीब पहुंचे, भीषण गोलीबारी शुरू हो गई. इसके बाद सेना, सीआरपीएफ और बीएसएफ के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया.
इस दौरान कठुआ जिले के सुफैन गांव में गोलियों, ग्रेनेड और रॉकेट फायर की आवाजें गूंजने लगीं. पूरा इलाका धमाकों और मुठभेड़ की आवाजों से थर्रा उठा. यह ऑपरेशन दिनभर जारी रहा और देर रात तक आतंकियों के खिलाफ अभियान चलता रहा.
बॉर्डर के पास हाई-अलर्ट
पुलिस और सुरक्षा बलों ने सीमा पार से घुसपैठ की संभावनाओं को देखते हुए हाई-अलर्ट जारी कर दिया है. रविवार को पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सान्याल गांव में कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी गई थीं. इसके बाद एनएसजी, बीएसएफ और सीआरपीएफ की मदद से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया.
इस ऑपरेशन में हेलीकॉप्टर, ड्रोन, यूएवी (Unmanned Aerial Vehicles), बुलेटप्रूफ वाहन और खोजी कुत्तों जैसे अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया.
क्या बरामद हुआ?
तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों को हीरानगर के मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में घातक हथियार और अन्य सामान बरामद हुआ, जिसमें—
पुलिस के अनुसार, आतंकियों ने शनिवार को सीमा पार से घुसपैठ की थी और उनके पास लंबे ऑपरेशन के लिए पर्याप्त गोला-बारूद और राशन था.
अधिकारियों की पैनी नजर, ऑपरेशन जारी
इस पूरे अभियान की निगरानी जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) नलिन प्रभात और जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (IG) भीम सेन टूटी खुद कर रहे हैं. अधिकारी बीते चार दिनों से कठुआ में मौजूद हैं और आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन की रणनीति बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पनडुब्बियां, युद्धपोत, टैंक, मिसाइल... चीन ने पाकिस्तान को दिए आधुनिक हथियार, भारत के लिए बढ़ा खतरा!