जम्मू रीजन के कठुआ जिले में पिछले चार दिनों से आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई जारी है. गुरुवार को राजबाग के घाटी जुथाना इलाके में जखोले गांव के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन आतंकियों को मार गिराया गया. इस ऑपरेशन में तीन जवान भी शहीद हो गए.
इलाकों में सर्च ऑपरेशन
जखोले गांव, हीरानगर सेक्टर के पास स्थित है, जहां रविवार को आतंकियों के साथ एक और मुठभेड़ हुई थी. यह मुठभेड़ करीब 30 मिनट तक चली थी, इसके बाद आतंकी वहां से भाग गए थे. सुरक्षाबलों ने उस ग्रुप के आतंकियों को पकड़ने के लिए अपना ऑपरेशन जारी रखा. सेना ने इस ऑपरेशन में पुलिस, सीआरपीएफ, एनएसजी और बीएसएफ को भी शामिल किया है.
सुरक्षाबल अब सान्याल से डिंग अंब और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इसमें हेलीकॉप्टर, ड्रोन, बुलेटप्रूफ वाहन और डॉग स्क्वायड की मदद भी ली जा रही है. इसके अलावा, पाकिस्तान से लगी सीमा के पास सान्याल गांव में आतंकियों के एक समूह को रोका गया था, जिसके बाद बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.
तलाशी अभियान चलाना शुरू
सर्च ऑपरेशन के दौरान हीरानगर में मुठभेड़ स्थल के पास एम-4 कार्बाइन की 4 मैगजीन, 2 ग्रेनेड, एक बुलेटप्रूफ जैकेट, स्लीपिंग बैग और आईईडी बनाने की सामग्री से भरे बैग मिले थे.
रविवार की मुठभेड़ के बाद, आतंकियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में गहन तलाशी अभियान चलाना शुरू किया. इस दौरान पुलिस के उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. सुरक्षाबल पूरी तरह से तैयार हैं ताकि आतंकियों के इस समूह का खात्मा किया जा सके और इलाके का हर कोना बारीकी से खंगाला जा रहा है. साथ ही, रात में भी ऑपरेशन के दौरान खास रोशनी की व्यवस्था की गई है ताकि आतंकवादी भागने में सफल न हो सकें.
ये भी पढ़ेंः IPL 2025 SRH vs LSG: लखनऊ ने हैदराबाद को घर में घुसकर हराया, असानी से चेज किया 191 रनों का टारगेट