सीमा हैदर और सचिन मीणा ने इस कृष्ण भक्त पर रखा बेटी का नाम, जानिए क्या कहा

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर हाल ही में पांचवीं बार मां बनी हैं. उन्होंने सचिन मीणा की बेटी को जन्म दिया है.

Seema Haider and Sachin Meena named their daughter after this Krishna devotee
सीमा हैदर और सचिन मीणा

सीमा हैदर और सचिन मीणा ने अपनी बेटी का नाम भगवान कृष्ण की एक भक्त "मीरा" रखा है. हालांकि, यह अभी एक निकनेम है और असली नाम पंडित जी की सलाह पर तय किया जाएगा. सीमा के पहले पति से चार बच्चे हैं, और उन्होंने उन बच्चों के नाम भी मुस्लिम से हिंदू नामों में बदल दिए हैं.

दो साल पहले पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर हाल ही में पांचवीं बार मां बनी हैं. उन्होंने सचिन मीणा की बेटी को जन्म दिया है. अब खुद को हिंदू बताने वाली सीमा ने अपनी बेटी का नाम मीरा रखा है, जो भगवान कृष्ण की सबसे बड़ी भक्त मानी जाती हैं. उन्होंने इस नाम को प्यार से रखा है, लेकिन असली नाम पंडित जी तय करेंगे.

'मैं अब हिंदू बन चुकी हूं'

सीमा और सचिन ने एक यूट्यूब वीडियो में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम मीरा रखा है और यह नाम असली नामकरण के दौरान पंडित जी के मार्गदर्शन से तय किया जाएगा. सीमा ने कहा, "मैं अब हिंदू बन चुकी हूं और भगवान कृष्ण की भक्त हूं, इसलिए मैंने अपनी बेटी का नाम मीरा रखा है."

इसके पहले सीमा हैदर ने अपने चार बच्चों के नाम भी बदलकर उन्हें हिंदू पहचान दी है. हालांकि, सीमा ने अपने नाम में कोई बदलाव नहीं किया है. उनका कहना है कि "सीमा" नाम हिंदू नामों में भी होता है, इसलिए उन्होंने अपना नाम नहीं बदला.

सीमा हैदर कौन हैं?

सीमा हैदर मई 2023 में अवैध रूप से भारत आई थीं. पबजी गेम खेलते समय उन्हें सचिन मीणा से प्यार हो गया था. बिना वीजा और पासपोर्ट के वह नेपाल के रास्ते भारत पहुंची थीं. उनके भारत आने के बाद यह मामला सामने आया और जुलाई 2023 में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं. सीमा का कहना है कि उसने सचिन मीणा से शादी कर ली है और अब वह हमेशा भारत में ही रहेगी. हालांकि, सीमा और उसके बच्चों की नागरिकता को लेकर अभी भी सवाल उठे हुए हैं.

सीमा के पहले पति का गुस्सा

सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर अपने चार बच्चों को वापस पाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. गुलाम हैदर अपने गुस्से का इजहार यूट्यूब वीडियो के जरिए कर रहे हैं और वह अपनी चारों बच्चों को वापस पाने की गुहार लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः अंडरग्राउंड सुरंगों में हजारों खतरनाक मिसाइलें, ईरान की ताकत देखकर दुनिया हैरान; ट्रंप की बढ़ेगी टेंशन?