क्या है Ghibli? जिसके दीवाने हुए लोग, PM मोदी और ट्रंप ने भी बनवाई इस टूल से तस्वीर

AI का इस्तेमाल आज दुनिभार में किया जा रहा है. चाहे मैसेज लिखना हो या फिर कोई इमेज जनरेट करने का ऑप्शन आप खोज रहे हैं, AI का सहारा लिया जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खास AI टूल खूब सुर्खियां बटौर रहा है.

क्या है Ghibli? जिसके दीवाने हुए लोग, PM मोदी और ट्रंप ने भी बनवाई इस टूल से तस्वीर
Image Source: Social Media (BJP)

AI का इस्तेमाल आज दुनिभार में किया जा रहा है. चाहे मैसेज लिखना हो या फिर कोई इमेज जनरेट करने का ऑप्शन आप खोज रहे हैं, AI का सहारा लिया जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खास AI टूल खूब सुर्खियां बटौर रहा है. इसका नाम ‘Ghibli’ है. यहां तक की PM मोदी की भी इमेज इससे जनरेट की गई है. 

इस टूल को जाता है क्रेडिट 

अगर आप जानना चाहते हैं कि ‘Ghibli’ किस AI टूल का हिस्सा है? तो आपको बता दें कि ये ओपन एआई के जीपीटी 4o का एक मॉडल है.  इस टूल की मदद से आप अपनी इमेज को एनिमेट में कनवर्ट कर सकते हैं. जो काफी हद तक बाकी लोगों को भी अट्रैक्ट कर सकता है.

जानकारी के अनुसार ये टूल आपकी फोटो को किसी भी तस्वीर जैसे बॉलिवुड फिल्म के सीन हो या फिर फेमस टेम्पलेट या फिर मीम में कनवर्ट करनी हो तो ये टूल आपकी मदद करेगा और लोगों को बेहद पसंद भी आ रहा है. कई एनीमे तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुईं है. इसमें PM मोदी और ट्रंप की तस्वीरें शामिल हैं.

यह भी पढ़े: अल्पसंख्यकों के साथ बर्बरता से पेश आ रहा पाकिस्तान, संसद में विदेश मंत्री ने खोली पड़ोसी मुल्क की पोल

ऐसे बदलती है तस्वीर 

ओपन AI ने टूल पर जानकारी देते हुए कहा कि ये एक नेटिवली मल्टीमॉडल के साथ इमेज जनरेट करता है. यानी बिल्कुल एक्यूरेट फोटोरीलिस्टिक आउटपुट देने में कामयाब टूल साबित हुआ है. किसी भी इमेज को एनेमे में कन्वर्ट करने में कंपनी का कहना है कॉ आपको सिर्फ एक अपनी पसंदीदा इमेज को लेना है और उसी इमेज का Ghibli वर्जन बनाने का कमांड आपको देना है. फिर क्या देखते ही देखते वैसी तस्वीर आपके सामने होगी. 

किसने बनाया ये टूल? 

अब आपको ये जानकर काफी हैरानी होगी कि जिस शख्स ने इस टूल को बनाया है, वो एक समय पर AI से तैयार होने वाली इमेज के काफी आलोचक रहे हैं. यही वजह भी है कि उनका एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है. हम बात कर रहे हैं हयाओ मियाज़ाकी की. जिन्हे वर्ल्ड का सबसे बेहतरीन एनिमेटर माना जाता है. जो वीडियो वायरल हो रहा है. उन्होंने उसमें एआई से बनने वाली तस्वीर को एक अपमान बताया था. उन्होंने कहा थाकि अगर आप ऐसे इमेज बनाना चाहते हैं, तो बनाइए लेकिन मैं इसके सख्त खिलाफ हूं.