DA Hike: कर्मचारियों की सैलरी में होगी इतने प्रतिशत बढ़ोत्तरी, 2% महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान

DA Hike: केंद्र सरकार की ओर से सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी गई है. दरअसल कर्मचारियों के वेतन में 2 फीसदी का इजाफा किया गया है. आपको बता दें कि ये बढ़ोत्तरी (DA) महंगाई भत्ते के रूप में की गई है. सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि पर साल में 2 बार विचार करती है.

DA Hike: कर्मचारियों की सैलरी में होगी इतने प्रतिशत बढ़ोत्तरी, 2% महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान
Representative Image Source: Freepik

DA Hike: केंद्र सरकार की ओर से सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी गई है. दरअसल कर्मचारियों के वेतन में 2 फीसदी का इजाफा किया गया है. आपको बता दें कि ये बढ़ोत्तरी (DA) महंगाई भत्ते के रूप में की गई है. सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि पर साल में 2 बार विचार करती है. इस वृद्धि के साथ डीए 53 से बढ़कर 55 फीसदी हो जाएगा.

आपको बता दें कि 28 मार्च 2025 को कैबिनेट की बैठक आयोदित हुई थी. इस बैठक में केंद्रीय कर्मयों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी को मंजूरी दी गई है. इस बदलाव के बाद केंद्रीय कर्मियों के डीए में 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत तक होने वाला है. आखिरी बार डीए में बढ़ोत्तरी जुलाई 2024 में की गई थी. उस दौरान डीए को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत तक कर दिया गया था.

DA क्या होता है? 

अब आपको बता दें कि आखिर डीए होता क्या है. डीए का अर्थ है Dearness Allowance इसे हिन्दी में मंहगाई भत्ते के नाम से जाना जाता है. इसका सीधा कनेक्शन कर्मचारियों की सैलरी से होता है. साथ ही साल में इसे दो बार बढ़ाने का एलान किया जाता है. गवरमेंट एंपलॉयज और पेंशनभोगियों पर मुद्रास्फीति के प्रभाव को कम करने के लिए डीए में संशोधन करती है. 

फिलहाल इस बढ़ोत्तरी को पेशंभोगियों और कर्मचारियों पर कास्ट ऑफ लिविंद एडजस्टमेंट के रूप में लागू किया जाता है. ध्यान रहे कि अगर आप किसी प्रावइेट सेक्टर में काम करते हैं, तो आप इस बढ़ोत्तरी के हकदार नहीं होने वाले हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSUs) में काम करने वाले कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ता मिलता है.

यह भी पढ़े: अल्पसंख्यकों के साथ बर्बरता से पेश आ रहा पाकिस्तान, संसद में विदेश मंत्री ने खोली पड़ोसी मुल्क की पोल


इससे कितना होगा फायदा? 

बात करें फायदे की तो अगर आप ऐसे मान लीजिए कि यदि आपकी बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये होती है, तो इसमें 2 प्रतिशत की वृद्धि प्रति माह 360 रुपये की वृद्धि होगी. यानी एक साल में 4,320 रुपये का अतिरिक्त लाभ आपको प्राप्त होगा. इसी तरह यदि आपकी बेसिक पेंश 9 हजार रुपये है तो हर महीने 180 रुपये की वृद्धि होगी. इससे होने वाला फायदगा 2160 रुपये सालाना होने वाला है.