दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में "झूठ का राज" खत्म हो गया है और यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग की शुरुआत है. एक्स पर एक पोस्ट में शाह ने कहा, "दिल्ली के दिल में मोदी".
क्या बोले अमित शाह?
उन्होंने कहा, "दिल्ली की जनता ने झूठ, छल और भ्रष्टाचार के 'शीशमहल' को ध्वस्त करके दिल्ली को आपदा मुक्त बनाने का काम किया है. दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है कि यह देश भर में जनता से झूठे वादे करने वालों के लिए एक मिसाल कायम करेगा. यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग की शुरुआत है."
गृह मंत्री ने दिल्ली की जनता के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि भाजपा अपने सभी वादों को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्प है. अमित शाह ने कहा, "यह 'मोदी की गारंटी' और मोदी जी के विकास के विजन में दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है. इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का हृदय से आभार. मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वादों को पूरा करने और दिल्ली को दुनिया की नंबर-1 राजधानी बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है."
दिल्ली के दिल में मोदी…🪷
— Amit Shah (@AmitShah) February 8, 2025
दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को नेस्तनाबूत कर दिल्ली को आप-दा मुक्त करने का काम किया है।
दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है, जो देशभर में जनता के साथ झूठे वादे करने वालों के लिए मिसाल बनेगा।
यह दिल्ली में…
'बार-बार झूठे वादों से जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता'
शाह ने आगे कहा कि दिल्ली की जनता ने दिखा दिया है कि बार-बार झूठे वादों से जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा, "जनता ने गंदी यमुना, गंदा पेयजल, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो हो रहे सीवर और गली-गली खुली शराब की दुकानों का जवाब अपने वोट से दिया है. मैं दिल्ली भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को हार्दिक बधाई देता हूं, जिन्होंने दिल्ली में इस शानदार जीत के लिए दिन-रात काम किया. महिलाओं के सम्मान की बात हो, अनधिकृत कॉलोनी निवासियों के स्वाभिमान की बात हो या स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हों, मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली अब एक आदर्श राजधानी बनेगी."
ये भी पढ़ेंः Delhi Election Results: नई दिल्ली से हारे अरविंद केजरीवाल, बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने दी करारी शिकस्त