'चुनौती उनके लिए होती है जिनके पास जुनून नहीं होता', यमुना सफाई को लेकर बोले वीरेंद्र सचदेवा

भारत 24 के विकसित दिल्ली कार्यक्रम में कई दिग्गजों ने शिरकत की. इस दौरान वीरेंद्र सचदेवा भी आए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया और साथ-साथ उन्होंने भारत 24 को भी 'विजन फॉर न्यू इंडिया' स्लोगन के लिए बधाई दी.

Virendra Sachdeva said in Viksit Delhi program on cleaning Yamuna
'विकसित दिल्ली' कार्यक्रम/Photo- Bharat 24

नई दिल्ली: भारत 24 के विकसित दिल्ली कार्यक्रम में कई दिग्गजों ने शिरकत की. इस दौरान वीरेंद्र सचदेवा भी आए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया और साथ-साथ उन्होंने भारत 24 को भी 'विजन फॉर न्यू इंडिया' स्लोगन के लिए बधाई दी.

सवाल: जिस प्रदर्शन के साथ बीजेपी लौटी है, उसकी उम्मीद शायद किसी को नहीं थी. लेकिन आपने पार्टी को संगठित रखा और यह सफलता प्राप्त की. क्या आपके मन में यह था कि यह होने वाला है?

जवाब: सबसे पहले तो मैं भारत 24 के सभी दर्शकों को शुभकामनाएं देता हूं. आपने कहा कि किसी को उम्मीद नहीं थी, लेकिन दिल्ली के लाखों कार्यकर्ताओं को यह उम्मीद थी कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं. किसी भी लड़ाई को जीतने के लिए आत्मविश्वास बहुत जरूरी होता है. जब हमारे पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व, गृह मंत्री अमित शाह जैसे रणनीतिकार और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा जैसे कुशल संगठनकर्ता हों, तो हमें कोई चुनौती असंभव नहीं लगती. हमने इसी आत्मविश्वास के साथ यह किया और यह सफलता मिली.

सवाल: आपने सरकार बना ली, लेकिन अब संगठन और सरकार का तालमेल कैसे बनाएंगे? क्या कुछ ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है?

जवाब: हम संगठित होकर लड़े और सामूहिक नेतृत्व से यह जीत मिली. यह किसी एक व्यक्ति की जीत नहीं, बल्कि पूरी पार्टी की जीत है. 23 मार्च 2023 को मुझे पूर्णकालिक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था, और इन दो वर्षों में संगठन में कोई बिखराव नहीं आया. जब हम एकजुट होकर चुनाव लड़ सकते हैं, तो एकजुट होकर सरकार भी चला सकते हैं.

सवाल: कांग्रेस कह रही है कि यह हार अरविंद केजरीवाल की थी और लोग जानते थे कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी के साथ जाएगी. आप इसे कैसे देखते हैं?

जवाब: कांग्रेस दिल्ली में अपनी पहचान खो चुकी है. कांग्रेस का जो भी वोट बैंक था, वह आम आदमी पार्टी ने पहले ही छीन लिया था. हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार और अहंकार के खिलाफ थी. जनता बदलाव चाहती थी, और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को चुना.

सवाल: दिल्ली में यमुना की स्थिति बहुत खराब है. अमित शाह ने कहा है कि तीन साल में इसे सुधार देंगे. क्या बीजेपी इस चुनौती को पार कर पाएगी?

जवाब: चुनौती उनके लिए होती है जिनके पास जुनून नहीं होता. मैंने खुद यमुना में डुबकी लगाकर उसकी स्थिति देखी है. हमने पिछले एक महीने में 13 से अधिक बैठकें सिर्फ यमुना की सफाई के लिए की हैं. मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के साथ समझौता किया है और हम इसे साबरमती रिवरफ्रंट की तरह खूबसूरत बनाएंगे.

सवाल: दिल्ली में प्रदूषण की समस्या बहुत बड़ी है. इसे नियंत्रित करने के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे?

जवाब: प्रदूषण के मुख्य कारणों में से एक डस्ट है, जो सड़कों की स्थिति के कारण होता है. हमने 48 सड़कों की मरम्मत शुरू की है और आने वाले दो वर्षों में सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करेंगे. इसके अलावा, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने, कचरे की प्रोसेसिंग में सुधार और पराली जलाने को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

सवाल: अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी इस जन्म में दिल्ली में नहीं आएगी. उनकी हार के पीछे क्या कारण रहे?

जवाब: उन्होंने कहा था कि मोदी जी उन्हें इस जन्म में नहीं हरा सकते, लेकिन मोदी जी के सिपाहियों ने यह कर दिखाया. आम आदमी पार्टी के पास सुशासन नहीं था, उनका मॉडल केवल झूठ, भ्रष्टाचार और लूट पर आधारित था. उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा, बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के साथ खिलवाड़ किया.

सवाल: आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही है कि बीजेपी ने वोटर लिस्ट में छेड़छाड़ की और सीएजी रिपोर्ट भी बीजेपी द्वारा बनाई गई है. इस पर आपका क्या कहना है?

जवाब: सीएजी रिपोर्ट हर सरकार की होती है और यह एक स्वतंत्र संस्था द्वारा बनाई जाती है. आम आदमी पार्टी ने इन रिपोर्ट्स को विधानसभा में नहीं रखा क्योंकि वे अपनी चोरी छुपाना चाहते थे. अब जब रिपोर्ट सामने आई है, तो वे इसे झूठा कह रहे हैं. अभी तो दो रिपोर्ट आई हैं, आगे और रिपोर्ट्स आएंगी.

सवाल: मनीष सिसोदिया को जमानत मिली है, और आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह सिर्फ शुरुआत है. आगे क्या होने वाला है?

जवाब: मैंने पहले भी कहा था कि जमानत पर छूटा हुआ हर अपराधी अपने मुकाम तक जाएगा. जिसने दिल्ली का पैसा लूटा है, उससे एक-एक पाई वसूली जाएगी.

सवाल: आम आदमी पार्टी कह रही है कि अब बीजेपी को अपने वादे पूरे करने होंगे. आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

जवाब: आम आदमी पार्टी कोर्ट में जमानत की तारीखें याद रखती थी, जबकि हम दिल्ली की जनता के लिए काम कर रहे हैं. हमें 10-11 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाने का मौका मिला है, इसलिए हमें थोड़ा समय दीजिए. हम पूरी योजना के साथ काम कर रहे हैं और जनता को जल्द ही बदलाव दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें- Viksit Delhi Summit Live Updates: 'सब अपने भले की सोचेंगे तो...', रेखा गुप्ता ने क्या कहा?