Delhi Election Results: नई दिल्ली से हारे अरविंद केजरीवाल, बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने दी करारी शिकस्त

अरविंद केजरीवाल बीजेपी के प्रवेश वर्मा से हार गए हैं.

Delhi Election Results Arvind Kejriwal lost from New Delhi BJP Pravesh Verma
Delhi Election Results

नई दिल्लीः दिल्ली चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. इसी बीच नई दिल्ली विधानसभा सीट से बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल बीजेपी के प्रवेश वर्मा से हार गए हैं.

वहीं, दूसरी ओर जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने हार स्वीकार करते हुए कहा, “पार्टी कार्यकर्ताओं ने अच्छा संघर्ष किया, हम सभी ने कड़ी मेहनत की. लोगों ने भी हमारा समर्थन किया, लेकिन मैं 600 वोटों से हारा हूं. मैं जीतने वाले उम्मीदवार को बधाई देता हूं. मुझे उम्मीद है कि वह विधानसभा क्षेत्र के लिए काम करेंगे.”

कौन-कौन जीते?

  • राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से हारे AAP के दुर्गेश पाठक, BJP के उमंग बजाज की जीत
  • जंगपुरा की जंग में मनीष सिसोदिया हारे, नई दिल्ली से केजरीवाल हारे
  • कोंडली विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार की जीत
  • कस्तूरबा नगर विधानसभा से बीजेपी नेता नीरज बसोया को मिली जीत
  • मालवीय नगर विधानसभा सीट से AAP नेता सोमनाथ भारती हारे
  • ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज की हार, बीजेपी की शिखा रॉय जीतीं

ये भी पढ़ेंः Delhi Election Results Live Updates: दिल्ली की हाई प्रोफाइल सीट पर कौन आगे-कौन पीछे? पढ़िए हर अपडेट