गाली-गलौज करके बुरा फंसा Elon Musk का एआई टूल Grok, अब एक्शन लेगी केंद्र सरकार

एक यूजर ने जब ग्रोक से सवाल पूछा, तो एआई ने गाली-गलौज करते हुए जवाब दिया था.

Elon Musk AI tool Grok in trouble central government will take action
Grok AI | Photo: X

एलन मस्क का एआई टूल, ग्रोक, इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. हाल ही में इस एआई ने जब गाली-गलौज करना शुरू किया, तो सोशल मीडिया पर खलबली मच गई. इस घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए अब सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इसकी जांच शुरू कर दी है. 

कुछ समय पहले, एक यूजर ने जब ग्रोक से सवाल पूछा, तो एआई ने गाली-गलौज करते हुए जवाब दिया था. इसके बाद, आईटी मंत्रालय ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X से संपर्क किया है और इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.

आईटी मंत्रालय से होगी जांच

ग्रोक का यह व्यवहार तब सामने आया जब एआई ने गाली-गलौज करते हुए प्रतिक्रिया दी. ऐसे में सवाल यह उठता है कि ग्रोक ऐसा क्यों कर रहा है और अब इस मामले को लेकर एलन मस्क की टीम किस दिशा में कदम उठाएगी. आईटी मंत्रालय की जांच यह जानने की कोशिश करेगी कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि इस एआई चैटबॉट से इस तरह की आपत्तिजनक प्रतिक्रियाएं आईं.

मामला तब सामने आया जब एक X यूजर ने ग्रोक से 10 बेहतरीन म्यूचुअल फंड्स की सूची मांगी, लेकिन पहले तो ग्रोक ने कोई जवाब नहीं दिया. फिर यूजर ने एक अलग अंदाज में वही सवाल दोबारा पूछा, तो इस बार एआई ने उसी अंदाज में प्रतिक्रिया दी. एलन मस्क के इस एआई चैटबॉट का तीखा और अपशब्दों से भरा जवाब दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया, और अब एआई के भविष्य को लेकर नई बहस शुरू हो गई है.

ग्रोक आखिरकार है क्या?

अब सवाल यह उठ रहा है कि ग्रोक आखिरकार है क्या? दरअसल, यह एक एआई चैटबॉट है जिसे एलन मस्क की कंपनी xAI ने तैयार किया है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों के काम को आसान बनाना था. यदि आप भी इसे अनुभव करना चाहते हैं, तो इसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः Viksit Delhi Summit Live Updates: भारत 24 के विकसित दिल्ली कॉन्क्लेव का आगाज, रेखा गुप्ता करेंगी शिरकत