Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) द्वारा किया गया हाइजैक हमला अब तक के सबसे बड़े आतंकवादी हमलों में से एक बन चुका है. पाकिस्तान की क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को बलोच विद्रोहियों ने बोलन के पास हाईजैक कर लिया और ट्रेन में सवार 450 यात्रियों में से 140 पाकिस्तानी सैनिकों को बंधक बना लिया. अब तक रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलोच विद्रोहियों ने 30 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को मार दिया है.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी: पाक सेना का एक्शन
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और अब तक 104 बंधकों को बचा लिया है. इनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. पाकिस्तानी सेना ने एक्शन लेते हुए बीएलए के 16 आतंकवादियों को ढेर किया है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. सुरक्षाबल अब भी बाकी यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए ऑपरेशन चला रहे हैं.
क्वेटा से जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को पाकिस्तान के बलोचिस्तान क्षेत्र में बोलन के पास निशाना बनाया गया. बलोच लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने रेलवे ट्रैक को उड़ाकर ट्रेन को रोका, इसके बाद इसे सुरंग में ले जाया गया. ट्रेन में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, आतंकवाद निरोधक बल और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के कर्मी सवार थे, जो छुट्टी पर जा रहे थे. इन सभी को बंधक बना लिया गया. बीएलए की मजीद ब्रिगेड ने इस हमले को अंजाम दिया, और बलोच विद्रोहियों ने पाकिस्तानी सेना को एक बड़ा संदेश दिया.
बीएलए का हमला और पाकिस्तान के खिलाफ एकजुटता
पाकिस्तान पर बीएलए का यह हमला पाकिस्तान के खिलाफ बलोचियों और अन्य अलगाववादी समूहों की एकजुटता का संकेत है. बलोच विद्रोही संगठन वर्षों से पाकिस्तान से स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ रहे हैं और हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान और चीन के खिलाफ एक नई रणनीति का ऐलान किया था. बलोचियों के साथ-साथ सिंधी अलगाववादी समूह भी अब एकजुट हो रहे हैं, जो पाकिस्तान के CPEC परियोजनाओं के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.
पिछले महीने बलोच राजी आजोई संगर (BRAS) की बैठक हुई थी, जिसमें बलोच लिबरेशन आर्मी, बलोचिस्तान लिबरेशन फ्रंट, बलोच रिपब्लिकन गार्ड्स, सिंधी लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन और सिंधु देश रिवोल्यूशनरी आर्मी के कमांडरों ने हिस्सा लिया था. इस बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की योजना बनाई गई थी. कुछ दिनों बाद ही इस योजना को लागू करते हुए बीएलए ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया और पाकिस्तान की शहबाज सरकार को संकट में डाल दिया.
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी का जलवा मॉरीशस में भी बरकरार, चीन के छूटे पसीने; जानिए ड्रैगन को क्या नुकसान होगा