Viral Video : पाकिस्तान में कार चलाती बुजुर्ग महिला के सम्मान में बरसे कमेंट्स, 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज

    वीडियो क्रिएटर माजिद अली ने अपने Instagram हैंडल पर एक रील पोस्ट की है, जिसमें उनकी बूढ़ी मां कार चलाते हुए नजर आ रही हैं. यूजर्स कमेंट सेक्शन में मां के बारे में बेहद खूबसूरत बातें लिख रहे हैं.

    Viral Video : पाकिस्तान में कार चलाती बुजुर्ग महिला के सम्मान में बरसे कमेंट्स, 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज
    पाकिस्तान की एक व्यस्त सड़क पर वीडियो चलाती हुईं एक बुजुर्ग महिला, जिसको देखकर लोगों ने जाहिर किया सम्मान | Photo- Social media

    नई दिल्ली : पाकिस्तान में एक बुजुर्ग महिला को कार चलाते देख इंटरनेट पर लोगों ने जाहिर की जमकर खुशी. लोग लगातार इस वायरल वीडियो कर कमेंट की बौछार कर रहे हैं.

    पाकिस्तान के वीडियो क्रिएटर माजिद अली ने अपने Instagram हैंडल पर एक रील पोस्ट की है, जिसमें उनकी बूढ़ी मां कार चलाते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. यूजर्स कमेंट सेक्शन में मां के बारे में बेहद खूबसूरत बातें लिख रहे हैं.

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Majid Ali (@kingofchilas)

    वीडियो क्रिएटर ने दिया मां को लेकर दिया खास मैसेज

    वीडियो क्रिएटर मजीद ने इस्टाग्राम रील पर इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है मम्मी बेहद ही आराम से कार ड्राइव कर रही हैं. करीब 13 सेकंड की इस क्लिप ने यूजर्स को खुश कर देने वाला है. यह वीडियो पाकिस्तान की एक बिजी सड़क पर बुजुर्ग मां के गाड़ी चलाने का है. उनके ठीक बगल बैठे बेटे मजीद उनकी वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं.  

    Instagram पर माजिद अली (@kingofchilas) नाम के यूजर ने Reel पोस्ट में लिखा है- अपने पैरेंट्स की इज्जत करें. 

    उनका यह वीडियो 2 करोड़ 30 लाख ज्यादा व्यूज और 10 लाख से ज्यादा लोगों के लाइक्स पा चुका है. कमेंट सेक्शन में 8 हजार से ज्यादा लोगों ने अपने रिएक्शंस दिए हैं.

    वीडियो वायरल होने पर बेटे ने फिर लिखी पोस्ट

    पाकिस्तानी क्रिएटर माजिद ने जब यह वीडियो Reel वायरल हुई तो एक पोस्ट फिर लिखा, "मां आपकी पहली दोस्त, सबसे अच्छी और हमेशा दोस्त होती है. उनके इस वीडियो को लोग डेढ़ लाख से ज्यादा बार देख चुके हैं.

    यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में पाकिस्तानी इस दादी को गाड़ी ड्राइव करते देख कमेंट सेक्शन में जमकर बारिश की. एक यूजर ने लिखा- पहले बार दादी मां को देखा है, सम्मान करें. दूसरे ने कहा कि भगवान आपकी दादी को सलमात रखे. ज्यादातर यूजर्स कमेंट सेक्शन में बूढ़ी मां के लिए सम्मान जाहिर रहे हैं.

    यह भी पढे़ं : दिल्ली में तेजी से गिरा तापमान, 6.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा, अभी और नीचे जाएगा

    भारत