शिमला में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका विमान, यात्रियों के साथ डिप्टी CM और DGP भी थे सवार, जानें वजह

हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. दिल्ली से शिमला आ रही अलायंस एयर की फ्लाइट को तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा.

The plane was stopped by applying emergency brakes in Shimla Deputy CM and DGP were also on board along with the passengers
प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- Internet

शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. दिल्ली से शिमला आ रही अलायंस एयर की फ्लाइट को तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा. इस विमान में हिमाचल प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा सहित कई यात्री सवार थे.

विमान को अचानक रोका गया, यात्रियों को दी गई सूचना

यह विमान प्रतिदिन दिल्ली से शिमला आता है और फिर शिमला से धर्मशाला के लिए उड़ान भरता है. सोमवार को जब यह विमान जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर उतरने वाला था, तभी तकनीकी खराबी की सूचना मिली. पायलट और क्रू मेंबर्स ने तत्काल स्थिति को संभालते हुए यात्रियों को अलर्ट किया और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर सुरक्षित लैंडिंग करवाई. विमान रनवे के बीच में ही रुक गया, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

तकनीकी खराबी बनी समस्या की वजह

एयरपोर्ट के अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई. हालांकि, इस घटना में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ और सभी सुरक्षित हैं. फिलहाल, विस्तृत जांच के बाद ही तकनीकी गड़बड़ी का सही कारण सामने आ पाएगा.

धर्मशाला की फ्लाइट रद्द, यात्री असमंजस में

तकनीकी समस्या के कारण शिमला से धर्मशाला जाने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है. इस फैसले से कई यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा.

खराब मौसम में लैंडिंग बनी रहती है चुनौती

शिमला का जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट अपने छोटे रनवे और पहाड़ी इलाके की वजह से हमेशा ही चुनौतीपूर्ण लैंडिंग के लिए जाना जाता है. खराब मौसम की स्थिति में यहां विमान उतरना जोखिम भरा होता है. हालांकि, इस घटना के दौरान मौसम साफ था, जिससे साफ हो गया कि समस्या तकनीकी कारणों से उत्पन्न हुई थी.

विमानन अधिकारियों ने किया जांच का ऐलान

अधिकारियों ने इस मामले की विस्तृत जांच करने की घोषणा की है. साथ ही यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आगे की उड़ानों के लिए विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- S-400 vs F-35: ट्रंप ने एर्दोगन को दुविधा में डाला, जानिए अमेरिका-तुर्की विवाद की पूरी कहानी