जिस चांद का दीदार दुनिया करती थी भारत ने उसे छू कर महसूस किया है: 'नेशनल स्पेस डे' पर बोले जितेंद्र सिंह

    भारत 24 के 'नए भारत की नई उड़ान' कार्यक्रम में शनिवार को कई दिगग्ज पहुंचे. इस खास कार्यक्रम में खास मेहमान भाजपा नेता डॉ. जितेंद्र सिंह शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान 'नेशनल स्पेस डे' पर बात की साथ ही जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में भी बताया. 

    The moon which the world used to see India has touched and felt it Jitendra Singh said on National Space Day
    'नेशनल स्पेस डे' पर बोले जितेंद्र सिंह/Photo- Bharat 24

    नई दिल्ली : भारत 24 के 'नए भारत की नई उड़ान' कार्यक्रम में शनिवार को कई दिगग्ज पहुंचे. इस खास कार्यक्रम में खास मेहमान भाजपा नेता डॉ. जितेंद्र सिंह शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान 'नेशनल स्पेस डे' पर बात की साथ ही जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में भी बताया. 

    भारत 24 के दो साल पूरे होने पर डॉ. जितेंद्र सिंह ने बधाई दिया और कहा कि आपने इस दो साल के छोटे से अंतराल में जितना सफर तय किया है वो कई सालों का है. आपने अपने दर्शकों के मन में विश्वसनियता कमाई है और उनका स्नेह पाया है. 

    सवाल- आपने 'नेशनल स्पेस डे' पर कैसे भारत ने स्पेस में तिरंगा फहराया ना सिर्फ इसका जिक्र किया बलकि आपने एक भविष्यवाणी की कि 2040 में चांद पर उतरेगा भारतीय, इस विजन के बारे में बताईए.

    डॉ. जितेंद्र सिंह का जवाब- पिछले 3-4 वर्षों में जिस तिव्र गति से प्रगति हुई है वो अपने आप में एक केस स्टडी है. हमारे यहां कोई प्रतिभा और योग्यता की कमी नही थी परिक्षण करने का मादा भी था हमारे वैज्ञानिकों में, आंखों में सपने भी थे, अरमान भी था दिल में लेकिन जो आभाव था वो अनुकुलता का था. जो नरेंद्र मोदी के आने के बाद ठीक हो गया. चंद्रयान की जब लैंडिंग हुई थी 23 अगस्त को तो उससे सारे देश में वो लोग भी जिनका स्पेस सेक्टर कोई सीधा-सीधा ताल्लुक नही था उनको भी एक सेंस ऑफ स्टीम आया कि Yes Now India Can Do It. मैं तो कहता हूं कि इसलिए वो अद्भुत सीन था क्योंकि जिस चांद का दीदार पूरी दुनिया करती थी भारत ने उसे छू कर महसूस किया है. 

    सवाल- जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तारीख का ऐलान हो चुका है, तो BJP की तैयारी कैसी है?

    जितेंद्र सिंह का जवाब- जहां तक BJP के तैयारी की बात है तो वो सवाल का बहुत ज्यादा मायने नही है क्योंकि BJP 24 घंटे और 365 दिन चुनाव के लिए तैयार रहती है, हमारा कार्यकर्ता उठते-उठते झंडा उठा कर चल देगा अभियान पर.

    सवाल- आज कल कुछ तस्वीरें आ रही हैं जम्मू-कश्मीर से किसी के आइस-क्रीम पार्लर में एंजॉय करने की लाल चौक की तस्वीरें हैं और वो तस्वीरें हैं राहुल गांधी की, लेकिन उसके बावजूद आप कह देते हैं कि सता की लालच में देश की सुरक्षा के साथ समझौता कर रही है कांग्रेस क्योंकि वो नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन करने जा रही है. ऐसा क्यों?

    जितेंद्र सिंह का जवाब- आज अगर राहुल गांधी आइस-क्रीम खाते हैं लाल चौक में तो वो वातावरण स्थापित करने का काम भी मोदी जी ने ही किया है. उनसे पूछिये की आज के 10 साल पहले ऐसा कर सकते थे क्या? और दूसरी बात रही देश की सुरक्षा की तो ये जो अलायंस है ये धीरे-धीरे लोगों के समझ में आएगी. कांग्रेस कभी ये खुल कर नही बताती की वो 370 के पक्ष में है या विरोध में, वही नेशनल कांफ्रेंस कहती है कि हमारा बस चले तो हम 370 को दोबारा बहाल कर देंगे.

    ये भी पढ़ें- अयोध्या में विकास कार्य के बाद मरियम ने की पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ तो पति ने दिया 'तीन तालाक'

    भारत