अयोध्या में विकास कार्य के बाद मरियम ने की पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ तो पति ने दिया 'तीन तालाक'

    एक महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि अयोध्या शहर में हाल ही में किए गए विकास कार्य के बाद उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा कर दी जिसके बाद उसे 'तीन तलाक' दे दिया.

    After development work in Ayodhya Maryam praised PM Modi and CM Yogi husband gave triple talaq
    बहराइच की पुलिस अधीक्षक (एसपी) वृंदा शुक्ला और मरियम/Photo- ANI

    बहराइच: अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि, एक महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि अयोध्या शहर में हाल ही में किए गए विकास कार्य के बाद उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा कर दी जिसके बाद उसे 'तीन तलाक' दे दिया.

    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के पति को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम रवाना की गई है. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र की प्रशंसा करने के बाद उसके ससुराल वालों ने उसे पीटा और उसके माता-पिता के घर भेज दिया.

    उन्होंने मुझे पीटा और मुझे मेरे माता-पिता के घर भेज दिया

    खुद को मरियम बताने वाली महिला ने एएनआई को बताया, "मैं एक गांव से हूं और जब मैंने शहर देखा तो मुझे यह पसंद आया और मैंने योगी जी और मोदी जी की प्रशंसा की, मेरे ससुराल वालों को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने मुझे पीटा और मुझे मेरे माता-पिता के घर भेज दिया."

    महिला ने आगे कहा, "बाद में मुझे तीन तलाक दे दिया गया. उनकी दहेज की बहुत मांग थी, हमारे परिवार ने सब कुछ दिया लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं कर सके. मैंने लड़कियों की सुरक्षा के लिए योगी की प्रशंसा की, उन्होंने लड़कियों के लिए सब कुछ किया है और उन्हें (मेरे पति को) यह पसंद नहीं आया."

    बहराइच की पुलिस अधीक्षक (एसपी) वृंदा शुक्ला ने कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

    उसने विकास को देखकर पीएम और सीएम की तारीफ कर दी

    वृंदा शुक्ला ने कहा, "वह जरवल रोड थाना क्षेत्र के बहराईच की रहने वाली है और उसकी शादी अयोध्या में हुई थी. उसने शिकायत दी है कि जब वह अपने परिवार के साथ अयोध्या जिले का दौरा कर रही थी, तो उसने हाल ही में हुए विकास कार्यों को देखकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तारीफ कर दी."

    एसपी शुक्ला ने आगे कहा, "इससे क्रोधित होकर उसके पति और अन्य ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित किया. इस शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसके पति और अन्य जिनके नाम सामने आए हैं, उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एक टीम भेजी गई है." 

    ये भी पढ़ें- Kolkata Doctor Rape Case: आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष समेत पांच अन्य का आज होगा पॉलीग्राफ टेस्ट

    भारत