Surya Grahan 2025: साल का पहला सूर्य ग्रहण आज, इन कामों से करना होगा परहेज

Surya Grahan 2025: पंचांग के अनुसार, इस बार शनि अमावस्या के दिन शनि देव मीन राशि में गोचर कर रहे हैं, और साथ ही साल का पहला सूर्य ग्रहण भी आज ही लगेगा.

Surya Grahan 2025 first solar eclipse of the year is today
प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

Surya Grahan 2025: पंचांग के अनुसार, इस बार शनि अमावस्या के दिन शनि देव मीन राशि में गोचर कर रहे हैं, और साथ ही साल का पहला सूर्य ग्रहण भी आज ही लगेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह दिन बहुत खास है. यह एक आंशिक सूर्य ग्रहण होगा, जो भारत में दिखाई नहीं देगा, लेकिन इसके प्रभाव से बचने के लिए कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है. शास्त्रों में ग्रहण के दौरान कुछ कार्यों को करने से मना किया गया है, क्योंकि ग्रहण के समय की गई गलतियां व्यक्ति को कष्ट दे सकती हैं. इसलिए, यह जानना जरूरी है कि ग्रहण के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं.

ग्रहण के दौरान क्या न करें?

  • मंदिर या भगवान की मूर्तियों को न छुएं: ग्रहण के दौरान मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं, और भगवान की मूर्तियों को छूने से बचना चाहिए.
  • भोजन पकाने और खाने से बचें: ग्रहण के समय भोजन पकाना या खाना नहीं चाहिए, क्योंकि यह बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर बुरा असर डाल सकता है.
  • बाल और नाखून न काटें: शनि अमावस्या पर बाल और नाखून काटना शुभ नहीं माना जाता है, इससे परेशानियों का सामना हो सकता है.
  • तामसिक भोजन से बचें: मांस, शराब और अन्य तामसिक खाद्य पदार्थों का सेवन ग्रहण के दौरान नहीं करना चाहिए.
  • श्रृंगार न करें: महिलाएं ग्रहण के समय श्रृंगार न करें.
  • नुकीली और धारदार चीजों का प्रयोग न करें: कैंची, चाकू, सुई आदि का इस्तेमाल ग्रहण के दौरान न करें.
  • गर्भवती महिलाएं घर में रहें: गर्भवती महिलाओं को घर में रहना चाहिए और नकारात्मक स्थानों पर जाने से बचना चाहिए.

ग्रहण के दौरान क्या करें?

  • सूतक काल से पहले खाने-पीने की चीजों में तुलसी के पत्ते या कुशा डालें: इससे भोजन दूषित नहीं होगा.
  • धार्मिक ग्रंथों का पाठ या मंत्र जाप करें: ग्रहण के दौरान धार्मिक कार्य करने से ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव कम होता है.
  • ग्रहण के बाद मंदिर की सफाई और पूजा करें: इसके बाद दान अवश्य करें.
  • ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान करें: ग्रहण के बाद शुद्धि के लिए स्नान करना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः चेपॉक में CSK को RCB ने 50 रनों से दी मात, पाटीदार-हेजलवुड चमके