RCB VS CSK: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 8वां मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच खेला गया. इस मैच में सीएसके टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 196 रनों का स्कोर बनाया है. 197 रनों का लक्ष्य CSK को हासिल करना था.
RCB ने CSK को हराया
वहीं दोनों टीमों के बीच का शानदार मैच खत्म हो चुका है. आरसीबी ने सीएसके की टीम को 50 रनों से मात दी है. मुकाबले में आरसीबी ने सीएसके को जीत के लिए 197 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वो आठ विकेट पर 196 रन ही बना सकी. आपको बता दें की करीब 17 सालों बाद CSK को RCB ने उसी के होमग्राउंड चेपॉक में हराया है.
यह भी पढ़े: उधर खिलाड़ियों का था मैच पर ध्यान, बीच में हुआ ऐसा कुछ आपस में भिड़ गए फैंस; VIDEO वायरल
साल 2008 में मिली थी जीत
आरसीबी को इसी ग्राउंड में इससे पहले आईपीएल के पहले सीजन में सीएसके से जीत मिली थी. बता दें कि चेन्नई ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को चार विकेट से हराया था. हालांकि आरसीबी भी कम नहीं रही. इस सीजन में आरसीबी ने भी शानदार प्रदर्शन दिखाया है और कोलकाता की टीम को पराजित किया था.
शुरुआत से रही खराब फॉर्म
इस बार चेन्नई टीम की फॉर्म काफी खराब रही. यहां तक की पावरप्ले में तीन विकेट खो दिए. पहले जोश हेजलवुड ने दूसरे ओवर में दो विकेट लिए. उस ओवर में हेजलवुड ने राहुल त्रिपाठी (5) और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (0) को अपना शिकार बनाया. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने भी दीपक हुड्डा को भी आउट किया. सैम करन भी महज 8 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें लिविंगस्टोन की बॉल ने आउट किया था. उस दौरान तक सीएसके का स्कोर चार विकेट पर 52 रन हो गया.
विराट का तूफानी अंदा
इस मैच में आरसीबी ने बल्लेबाजी करके सीएसके को 196 रनों का टारगेट दिया था. इसके बाद से ही विराट और फिल साल्ट की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली. जब साल्ट आउट हुए उस दौरान विराट ने क्रीज पर रहकर पारी को शानदार तरीके से संभाला. हालांकि कोहली 30 गेंद में 31 रनों की ही पारी खेल पाए. साल्ट का भी 32 रनों का योगदान रहा है.