'मुसलमानों से इतनी हमदर्दी है तो पार्टी का अध्यक्ष बना दो', पीएम मोदी ने कांग्रेस को दे दी सलाह

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीयत कभी मुसलमानों या किसी भी समुदाय के भले की नहीं रही.

PM Modi advice Congress President Muslim
पीएम मोदी | Photo: ANI

हरियाणा के हिसार में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ कानून में किए गए बदलावों को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को वाकई मुसलमानों से इतनी हमदर्दी है, तो वह अपनी पार्टी का अध्यक्ष किसी मुसलमान को क्यों नहीं बनाती? संसद में 50 फीसदी टिकट मुसलमानों को क्यों नहीं देती? अगर मुसलमान जीतकर आएंगे तो अपनी बात खुद कहेंगे, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं करना चाहती.

तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीयत कभी मुसलमानों या किसी भी समुदाय के भले की नहीं रही. कांग्रेस ने सिर्फ कुछ कट्टरपंथियों को खुश करने के लिए काम किया, जबकि बाकी मुस्लिम समाज अशिक्षित और गरीब बना रहा.

मोदी ने कहा कि कांग्रेस की इस नीति का सबसे बड़ा उदाहरण वक्फ कानून है. उन्होंने बताया कि वक्फ के नाम पर देशभर में लाखों हेक्टेयर जमीन है, जिसका सही इस्तेमाल होना चाहिए था, लेकिन इसका फायदा भू-माफियाओं को मिला. नए संशोधित वक्फ कानून के तहत अब गरीबों और जरूरतमंदों को उनका हक मिलेगा और उनकी संपत्ति सुरक्षित रहेगी.

'आदिवासी की जमीन को छू भी नहीं सकेगा'

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि नए कानून के तहत अब वक्फ बोर्ड किसी भी आदिवासी की जमीन को छू भी नहीं सकेगा, चाहे वो देश के किसी भी कोने में क्यों न हो. इससे मुस्लिम समाज के गरीब, पिछड़े वर्ग, महिलाएं, खासकर विधवाएं और बच्चे सुरक्षित महसूस करेंगे और उन्हें उनका अधिकार मिलेगा.

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर संविधान के साथ खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस को सत्ता की चिंता हुई, उसने संविधान की आत्मा को कुचला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर के बनाए संविधान को सिर्फ अपनी सत्ता बचाने के लिए इस्तेमाल किया और उनके विचारों को नजरअंदाज किया. मोदी ने कहा कि अब वक्त है कि देश तुष्टीकरण की राजनीति से आगे बढ़े और सच्चे सामाजिक न्याय की ओर बढ़े, जहां हर किसी को बराबरी का हक मिले.

ये भी पढ़ेंः एक दुल्हन के 13 पति... सुहागरात के बाद खुला राज; मामला जानकर हैरान रह गई पुलिस