PNB Scam: एक और बड़ी सफलता, भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी गिरफ्तार; भारत लाने की तैयारी में सरकार

भारत के वॉन्टेड हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. खबर है कि बेल्जियम पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

PNB Scam diamond merchant Mehul Choksi arrested
मेहुल चोकसी | Photo: X

PNB Scam: भारत के वॉन्टेड हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. खबर है कि बेल्जियम पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. चोकसी पर 2 अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले में शामिल होने का आरोप है.

यह जानकारी अंग्रेजी अखबार 'इकोनॉमिक टाइम्स' ने दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, CBI (केंद्रीय जांच ब्यूरो) के अनुरोध पर शनिवार को चोकसी को गिरफ्तार किया गया. वह इस समय जेल में है.

मेहुल चोकसी और उसका भतीजा नीरव मोदी, दोनों PNB घोटाले के मुख्य आरोपी हैं. ये दोनों लंबे समय से भारत से फरार हैं और इनकी तलाश में एजेंसियां लगातार जुटी हुई हैं.

ये भी पढ़ेंः अमेरिका से मीटिंग के बाद रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, पुतिन ने कर दी हदें पार; भड़केंगे ट्रंप?