तहव्वुर राणा के बाद अब भारत का एक और मोस्टवांटेड भगोड़ा मेहुल चोकसी भी भारत वापस आ सकता है. पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार हो गया है. भारत से करीब 6,400 किलोमीटर दूर बेल्जियम में छिपे चोकसी को लग रहा था कि वह भारतीय एजेंसियों की पकड़ से दूर है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. भारत की एजेंसियों ने एक ऐसा प्लान बनाया कि वह इसमें फंस गया और आखिरकार बेल्जियम की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
मेहुल चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से करीब 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. वह काफी समय से भारतीय अधिकारियों से बचता फिर रहा था. पहले वह एंटीगुआ भाग गया, फिर डोमिनिका गया और अब इलाज के बहाने बेल्जियम पहुंच गया. लेकिन अब वह जल्द ही भारत लौट सकता है और कानून का सामना कर सकता है.
सूत्रों के मुताबिक, मेहुल चोकसी बेल्जियम के एंटवर्प शहर में अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ रह रहा था. प्रीति चोकसी बेल्जियम की नागरिक हैं. मेहुल ने ‘एफ रेजिडेंसी कार्ड’ लेकर वहां रहना शुरू किया था और उसे नवंबर 2023 में वहां रहने की अनुमति भी मिल गई थी.
गिरफ्तारी के पीछे भारत की बड़ी भूमिका
11 अप्रैल को उसे बेल्जियम पुलिस ने गिरफ्तार किया, लेकिन इसकी खबर अब सामने आई है. उसकी गिरफ्तारी के पीछे भारत की बड़ी भूमिका रही है. जैसे ही भारत को पता चला कि चोकसी बेल्जियम में है, सीबीआई और ईडी एक्टिव हो गईं. दोनों एजेंसियों ने मिलकर बेल्जियम से संपर्क किया और चोकसी के खिलाफ सारे सबूत भेजे.
सीबीआई और ईडी की रिक्वेस्ट पर ही बेल्जियम पुलिस ने कार्रवाई की और चोकसी को अरेस्ट कर लिया. अब भारत की जांच एजेंसियां उसके प्रत्यर्पण यानी वापस लाने की तैयारी में जुट गई हैं. उम्मीद है कि भारत जल्द ही औपचारिक तौर पर बेल्जियम से मेहुल चोकसी को भारत लाने की मांग करेगा.
ये भी पढ़ेंः रूसी S-400 एयर डिफेंस सिस्टम के सामने ढेर हुआ अमेरिकी F-16 जेट, भारत के खौफ से चीन के छूटे पसीने