प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के हिसार पहुंचे, जहां उन्होंने करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की. उन्होंने हिसार हवाई अड्डे के नए टर्मिनल की नींव रखी और हिसार से अयोध्या के लिए हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री का सम्मान किया.
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,
"मैंने वादा किया था कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा. आज वो सपना साकार हो रहा है. अब हरियाणा की पवित्र भूमि कृष्ण जी की अयोध्या से सीधे जुड़ गई है. जल्दी ही और शहरों के लिए भी उड़ान शुरू होगी."
प्रधानमंत्री ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती का जिक्र करते हुए कहा,
"आज का दिन दलित, वंचित, शोषित समाज के लिए दूसरी दिवाली जैसा है. बाबा साहब का जीवन और विचार हमारी सरकार की प्रेरणा हैं. हमारी हर योजना और नीति उनके विचारों को समर्पित है."
कांग्रेस पर भड़के पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने बाबा साहब के साथ हमेशा गलत किया. जब वो जिंदा थे, तो उन्हें अपमानित किया और चुनाव हरवाया. जब वो नहीं रहे, तो उनकी याद मिटाने की कोशिश की. बाबा साहब ने संविधान बनाया, लेकिन कांग्रेस ने देश में वोट बैंक की राजनीति फैलाई. कांग्रेस के राज में SC, ST, OBC वर्ग को दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया गया."
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा,
"आज बाबा साहब अंबेडकर की 135वीं जयंती है. उन्होंने हमें संविधान दिया, उनके योगदान को हम सलाम करते हैं. आज हिसार से अयोध्या के लिए हवाई सेवा शुरू हो रही है, ये दिन पूरे राज्य के लिए ऐतिहासिक बन गया है."
ये भी पढ़ेंः 'घर में घुसकर मारेंगे', सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी; जानिए पुलिस ने क्या कहा