'मुसलमान युवाओं को साइकिल का पंचर नहीं बनाना पड़ता', वक्फ कानून पर पीएम मोदी ने कह दी बड़ी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के हिसार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो वक्फ कानून बनाया, वह बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान के खिलाफ है.

PM Modi big statement Waqf Bill
पीएम मोदी | Photo: ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के हिसार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो वक्फ कानून बनाया, वह बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान के खिलाफ है. 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कांग्रेस की नीतियां हमेशा पक्षपात भरी रही हैं और इसका सबसे बड़ा उदाहरण वक्फ कानून है." उन्होंने बताया कि 2013 में कांग्रेस सरकार ने वक्फ कानून में बदलाव किए थे.

क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस ने सिर्फ कुछ कट्टरपंथियों को ही खुश किया है. बाकी समाज बेहाल रहा, अशिक्षित रहा, गरीब रहा. कांग्रेस की इस कुनीति का सबसे बड़ा प्रमाण वक्फ कानून है. अगर पहले ही इमानदारी से इसका उपयोग किया गया होता तो आज मुसलमान युवाओं को साइकिल का पंचर बनाकर जिंदगी नहीं गुजारनी पड़ती.

उन्होंने आगे कहा कि अब नए वक्फ कानून के तहत किसी भी आदिवासी की जमीन को हिंदुस्तान के किसी भी कोने में उसकी संपत्ति को ये वक्फ बोर्ड हाथ भी नहीं लगा पाएगा. नए प्रावधानों से वक्फ की पवित्र भावना का सम्मान होगा. मुस्लिम समाज के गरीब और पसमांदा परिवारों, महिलाओं, खासकर मुस्लिम विधवाओं को, बच्चों को उनका हक भी मिलेगा और उनका हक सुरक्षित भी रहेगा. यही असली सामाजिक न्याय है.

कांग्रेस ने बाबा साहब को किया नजरअंदाज – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, "हमें कभी नहीं भूलना चाहिए कि कांग्रेस ने बाबा साहब के साथ क्या किया. जब वह जिंदा थे, कांग्रेस ने बार-बार उनका अपमान किया. उन्हें दो बार चुनाव हरवा दिए और उन्हें सिस्टम से बाहर करने की साजिश की."

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि बाबा साहब की मृत्यु के बाद भी कांग्रेस ने उनकी यादों को मिटाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि बाबा साहब बराबरी में विश्वास करते थे, लेकिन कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति को बढ़ावा दिया और संविधान को सिर्फ सत्ता पाने का जरिया बना दिया.

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: बीच मैच में विराट कोहली को क्या हो गया? हार्टबीट चेक करवाते आए नजर; फैंस को हुई टेंशन