नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में वीर भूमि पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने अभूतपूर्व योगदान से भारत को 21वीं सदी में पहुंचाया.
सद्भावना दिवस मना रहा आज देश
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने एक्स पर लिखा, "आज देश सद्भावना दिवस मना रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भारत के महान सपूत थे. उन्होंने करोड़ों भारतीयों में आशा की किरण जगाई और अपने अभूतपूर्व योगदान से भारत को 21वीं सदी में पहुंचाया. "मतदान की आयु घटाकर 18 वर्ष करना, पंचायती राज को मजबूत करना, दूरसंचार और आईटी क्रांति, कम्प्यूटरीकरण कार्यक्रम, शांति समझौते जारी रखना, महिला सशक्तिकरण, सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम और समावेशी शिक्षा पर जोर देने वाली नई शिक्षा नीति जैसी उनकी कई उल्लेखनीय पहलों ने देश में क्रांतिकारी बदलाव लाए. हम भारत रत्न राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हैं.
"Bapu’s khadi is being denied its identity.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 20, 2024
The Government has failed to regulate the market, and khadi spun from semi-mechanised charkhas is being sold indiscriminately, and under the same tag as traditional hand-spun khadi. This is to the detriment of our khadi spinners,… pic.twitter.com/1YPIfbivA7
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि
राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि एक करुणामय व्यक्तित्व, सौहार्द और सद्भावना के प्रतीक… पापा, आपकी सीख मेरी प्रेरणा है, और भारत के लिए आपके सपने मेरे अपने - आपकी यादें साथ ले कर इन्हें पूरा करूंगा. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को प्रधानमंत्री मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि.
एक करुणामय व्यक्तित्व, सौहार्द और सद्भावना के प्रतीक…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 20, 2024
पापा, आपकी सीख मेरी प्रेरणा है, और भारत के लिए आपके सपने मेरे अपने - आपकी यादें साथ ले कर इन्हें पूरा करूंगा। pic.twitter.com/LFg6N43eZW
आधुनिकता, प्रौद्योगिकी और युवा सशक्तिकरण के हिमायती थे
कांग्रेस पार्टी ने कहा कि राजीव गांधी आधुनिकता, प्रौद्योगिकी और युवा सशक्तिकरण के हिमायती थे. कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक हैंडल ने एक्स पर पोस्ट किया, "आज हम दूरदर्शी नेता श्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने आधुनिकता, प्रौद्योगिकी और युवा सशक्तिकरण का बीड़ा उठाया. एकता, धर्मनिरपेक्षता और प्रगतिशील भारत के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमें मार्गदर्शन देती है, क्योंकि हम एक समृद्ध और समावेशी राष्ट्र के निर्माण के लिए अपने समर्पण को नवीनीकृत करते हैं."
आज राजीव गांधी 80 वर्ष के हो गए हैः जय राम रमेश
पार्टी के आरएस सांसद जयराम रमेश ने भी भारत के राजनीतिक और तकनीकी परिदृश्य में राजीव गांधी के योगदान का जश्न मनाया "आज राजीव गांधी 80 वर्ष के हो गए हैं. उनका राजनीतिक जीवन छोटा लेकिन बहुत महत्वपूर्ण था. मार्च 1985 के बजट में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसने आर्थिक नीति के प्रति नए दृष्टिकोण की शुरुआत की. 1991 के लोकसभा चुनावों के लिए घोषणापत्र, जिस पर उन्होंने अपनी दुखद हत्या से कुछ सप्ताह पहले लंबे समय तक काम किया था, ने जून-जुलाई 1991 के राव-मनमोहन सिंह सुधारों की नींव रखी। असम, पंजाब, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे देश के अशांत क्षेत्रों में शांति समझौते उनकी राजनेता की वजह से संभव हो पाए, जिन्होंने राष्ट्रीय हित को अपनी पार्टी के तात्कालिक हितों से ऊपर रखा.... आज हम न केवल एक प्रधानमंत्री को याद करते हैं, बल्कि एक बहुत ही अच्छे और देखभाल करने वाले इंसान को भी याद करते हैं, जिन्होंने किसी तरह की दुर्भावना नहीं रखी, कोई प्रतिशोध नहीं दिखाया, कोई बदला नहीं लिया, कोई आडंबर और आत्म-प्रशंसा नहीं की और आत्म-भ्रम के किसी भी गुण का प्रदर्शन नहीं किया.
Today is Rajiv Gandhi@80.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 20, 2024
His was a short but very consequential political life.
The March 1985 Budget in which he played a key role heralded a new approach to economic policy. The manifesto for the 1991 Lok Sabha elections, on which he spent long hours a few weeks before his… pic.twitter.com/yHu97ZagSs
1984 में भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने राजीव गांधी
राजीव गांधी ने 1984 में अपनी मां और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस की कमान संभाली. वह 40 वर्ष की आयु में भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने. 20 अगस्त, 1944 को जन्मे राजीव गांधी की 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी रैली के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम (LTTE) के आत्मघाती हमलावर ने हत्या कर दी थी.
यह भी पढ़े: लेटरल एंट्री के जरिए भर्ती पर बोले चिराग पासवान- वह इसके खिलाफ हैं, सरकार से करेंगे बात