'लीडरशिप में कोई बदलाव नहीं, PM Modi करते रहेंगे देश का नेतृत्व', अमित शाह का केजरीवाल को जवाब

    Amit Shah response to Kejriwal : आज दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी 75 साल के होने वाले हैं, जिसके बाद वह अमित शाह को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे.

    'लीडरशिप में कोई बदलाव नहीं, PM Modi करते रहेंगे देश का नेतृत्व', अमित शाह का केजरीवाल को जवाब
    हैदराबाद, तेलंगाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी नेता और गृहमंत्री अमित शाह | Photo- @BJP4India

    Amit Shah response to Kejriwal

    हैदराबाद (तेलंगाना) : बीजेपी नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने यह कहते हुए कि उनकी पार्टी के नेतृत्व को लेकर भाजपा में कोई भ्रम नहीं है. उन्होंने शनिवार को कहा कि नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं होगा, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना तीसरा कार्यकाल पूरा करेंगे और पार्टी और देश का नेतृत्व करते रहेंगे.

    गृहमंत्री की यह टिप्पणी अरविंद केजरीवाल द्वारा "मोदी की गारंटी" को पूरा करने पर सवाल उठाने के बाद आई है, क्योंकि उन्होंने आज पीएम मोदी के रिटायर होने की संभावना की ओर इशारा किया है, जैसा कि वह इस साल सितंबर में 75 वर्ष के हो जाएंगे.

    यह भी पढे़ं : 'मैं फिर से पत्र लिखने जा रहा', वोटिंग डेटा में किसी गड़बड़ी से EC के इनकार और आलोचना पर बोले खरगे

    अमित शाह बोले- पूरा देश मोदी के साथ खड़ा है, हम 400 पार करेंगे

    "इस देश के लोग, चाहे वे पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण या पूर्वोत्तर से हों, वे मोदी के साथ खड़े हैं. INDI गठबंधन के सभी नेता जानते हैं कि हम 400 सीटें पार करने जा रहे हैं और मोदी जी इस देश में तीसरी बार पीएम बनेंगे, इसलिए वे इस प्रकार की गलतफहमी फैला रहे हैं. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि भाजपा के संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है और मोदी जी 2029 तक देश का नेतृत्व करेंगे और आने वाले चुनावों का भी नेतृत्व मोदी जी ही करेंगे. इंडी गठबंधन के लिए कोई अच्छी खबर नहीं है...वे इस तरह का झूठ फैलाकर चुनाव नहीं जीत सकते...''

    केजरीवाल के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि अगर बीजेपी जीतती है तो अमित शाह पीएम बनेंगे, अमित शाह ने कहा कि बीजेपी के अंदर नेतृत्व को लेकर कोई भ्रम नहीं है और पीएम मोदी भविष्य में भी देश का नेतृत्व करते रहेंगे.

    "मैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और INDI गठबंधन से यह कहना चाहता हूं कि बीजेपी के संविधान में ऐसा कुछ भी जिक्र नहीं है. पीएम मोदी यह कार्यकाल पूरा करने जा रहे हैं और भविष्य में भी देश का नेतृत्व करते रहेंगे. ''भाजपा में भ्रम की स्थिति'' जैसा कुछ नहीं है." शाह ने शनिवार को तेलंगाना के हैदराबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ये बात कही.

    आज सीएम केजरीवाल ने भाजपा में नेतृत्व को लेकर कही ये बात

    इससे पहले दिन में, केजरीवाल ने उत्पाद शुल्क नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, "ये लोग इंडिया गठबंधन से पूछते हैं कि उनका प्रधानमंत्री कौन होगा. मैं भाजपा से पूछता हूं कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा? पीएम मोदी 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं. उन्होंने नियम बनाया कि पार्टी में नेता 75 साल के बाद रिटायर हो जाएंगे.''

    75 साल की उम्र में रिटायर हुए बीजेपी के दिग्गज नेताओं का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन और यशवंत सिन्हा रिटायर हो गए और अब पीएम मोदी 17 सितंबर को रिटायर होने जा रहे हैं. अगर वे सत्ता में आए तो पहले योगी आदित्यनाथ को निपटाएंगे और फिर अमित शाह को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे, पीएम मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं, क्या अमित शाह मोदी की गारंटी पूरी करेंगे?

    यह भी पढे़ं : प्रधानमंत्री 75 साल के होने जा रहे, वे CM योगी को निपटाएंगे अमित शाह को PM बनाएंगे : केजरीवाल

    भारत