एपल लाएगा हेल्थ ऐप में AI डॉक्टर की तकनीक, यूजर्स को मिलेगी डाइट, एक्सरसाइज और नींद से जुड़ी सलाह

वैश्विक टेक्नोलॉजी दिग्गज एपल अपने हेल्थ ऐप में एक क्रांतिकारी बदलाव लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी जल्द ही iPhone यूजर्स के लिए एक AI-समर्थित हेल्थ असिस्टेंट (AI Doctor) लॉन्च करेगी, जो व्यक्तिगत स्वास्थ्य डेटा का विश्लेषण कर 24x7 हेल्थ टिप्स और मेडिकल सलाह प्रदान करेगा.

Apple will bring AI doctor technology in the Health app users will get advice related to diet exercise and sleep
प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

मुंबई: वैश्विक टेक्नोलॉजी दिग्गज एपल अपने हेल्थ ऐप में एक क्रांतिकारी बदलाव लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी जल्द ही iPhone यूजर्स के लिए एक AI-समर्थित हेल्थ असिस्टेंट (AI Doctor) लॉन्च करेगी, जो व्यक्तिगत स्वास्थ्य डेटा का विश्लेषण कर 24x7 हेल्थ टिप्स और मेडिकल सलाह प्रदान करेगा. यह फीचर सितंबर 2025 में iOS 19.4 अपडेट के साथ पेश किया जाएगा.

AI डॉक्टर से क्या होगा फायदा?

इस नए फीचर के जरिए यूजर्स को उनके डेली रूटीन, हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, नींद की गुणवत्ता और अन्य स्वास्थ्य संकेतकों के आधार पर कस्टमाइज्ड हेल्थ टिप्स मिलेंगी. एपल की योजना है कि यह AI सिस्टम यूजर्स के लाइफस्टाइल पैटर्न को समझे और उसके अनुसार उन्हें डाइट, एक्सरसाइज और नींद से जुड़ी सिफारिशें प्रदान करे.

कैसे काम करेगा AI हेल्थ असिस्टेंट?

डेटा विश्लेषण: AI हेल्थ कोच, एपल वॉच, AirPods, और अन्य हेल्थ डिवाइसेज़ से इकट्ठा किए गए डेटा का विश्लेषण करेगा.

व्यक्तिगत सलाह: यूजर के हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, स्टेप काउंट और स्लीप पैटर्न को देखकर उसे हेल्थ टिप्स देगा.

इंटरैक्टिव होस्ट: यह एक वर्चुअल हेल्थ असिस्टेंट के रूप में काम करेगा, जिससे यूजर्स सीधे संवाद कर सकते हैं और हेल्थ से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं.

रियल-टाइम अपडेट: यदि यूजर की सेहत में कोई बदलाव आता है, तो AI उसे ट्रैक कर त्वरित सुझाव देगा.

AI हेल्थ असिस्टेंट को ट्रेनिंग देने में जुटी एपल

एपल इस टेक्नोलॉजी को अपने मलबेरी प्रोजेक्ट के तहत विकसित कर रही है. कंपनी के डॉक्टर्स AI को ट्रेनिंग दे रहे हैं, ताकि यह यूजर्स को सटीक और उपयोगी हेल्थ गाइडेंस दे सके. कंपनी की योजना है कि जल्द ही बाहरी हेल्थ एक्सपर्ट्स और मेडिकल संस्थानों को भी इस प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा.

नई हेल्थ फैसिलिटी और विशेषज्ञों की टीम

AI हेल्थ असिस्टेंट के विकास के लिए एपल ने कैलिफोर्निया के ओकलैंड में एक नई हेल्थ फैसिलिटी स्थापित की है. इस केंद्र में डॉक्टर्स और रिसर्चर्स हेल्थ ऐप के लिए वीडियो कंटेंट तैयार कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व डॉ. सुंबुल देसाई और एपल के COO जेफ विलियम्स कर रहे हैं.

WWDC 2025 में होगा आधिकारिक ऐलान

एपल के नए हेल्थ फीचर का आधिकारिक ऐलान जून 2025 में होने वाले WWDC (Worldwide Developer Conference) में किया जाएगा. इसके बाद सितंबर में iPhone 17 और अन्य नए डिवाइसेज़ के साथ यह फीचर iOS 19.4 के तहत यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें- कब, कहां और कैसे हुई थी वक्फ बोर्ड की शुरुआत, आज एक्ट में बदलाव की जरूरत क्यों? जानें सबकुछ