'बाबासाहेब ने भारत के जल संरक्षण प्रयासों को दिशा दी, उन्हें क्रेडिट नहीं मिली', PM Modi का कांग्रेस पर हमला

    उन्होंने कहा- दुर्भाग्य से, कांग्रेस सरकारों ने लंबे समय तक देश पर शासन किया, यह मानते हुए कि शासन उनका जन्मसिद्ध अधिकार है, लेकिन वे कभी भी शासन से सही मायने में जुड़े नहीं थे. जहां कांग्रेस है, वहां शासन नहीं हो सकता.

    'बाबासाहेब ने भारत के जल संरक्षण प्रयासों को दिशा दी, उन्हें क्रेडिट नहीं मिली', PM Modi का कांग्रेस पर हमला
    मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा लिंकिंग परियोजना के उद्घाटन के दौरान बोलते हुए पीएम मोदी | Photo- @BJP4India के हैंडल से.

    खजुराहो (मध्य प्रदेश) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर ने भारत के जल संरक्षण प्रयासों को दिशा दी, लेकिन कांग्रेस ने कभी भी इन जल संरक्षण पहलों का श्रेय बाबासाहेब को नहीं दिया.

    आज यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जहां सुशासन होता है, वहां वर्तमान चुनौतियों और भविष्य दोनों पर ध्यान दिया जाता है.

    यह भी पढे़ं : PM Modi ने MP में केन-बेतवा लिंकिंग परियोजना शुरू की, कांग्रेस को बूंद-बूंद पानी को तरसाने वाला बताया

    मोदी ने कहा- जहां कांग्रेस है, वहां शासन नहीं हो सकता

    उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से, कांग्रेस सरकारों ने लंबे समय तक देश पर शासन किया, यह मानते हुए कि शासन उनका जन्मसिद्ध अधिकार है, लेकिन वे कभी भी शासन से सही मायने में जुड़े नहीं थे. जहां कांग्रेस है, वहां शासन नहीं हो सकता."

    पीएम मोदी ने कहा, "पिछली कांग्रेस सरकारें घोषणाएं करने में माहिर थीं, लेकिन लोगों को उनका लाभ कभी नहीं मिला. कांग्रेस सरकारों के पास न तो इरादे थे और न ही योजनाओं को लागू करने की गंभीरता. आज हम पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ देख रहे हैं. मध्य प्रदेश में किसानों को इस योजना के माध्यम से 12,000 रुपये मिल रहे हैं. मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना है और अगर हमने महिलाओं के बैंक खाते नहीं खोले होते, तो क्या यह योजना सफल हो पाती?"

    कांग्रेस पर कभी जल संकट हल न निकालने का आरोप लगाया

    प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि बुंदेलखंड के किसान पीढ़ियों से पानी की एक-एक बूंद के लिए संघर्ष कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "ये हालात इसलिए पैदा हुए क्योंकि कांग्रेस ने कभी जल संकट के स्थायी समाधान के बारे में नहीं सोचा. देश को आजादी मिलने के बाद सबसे पहला काम जल शक्ति का हुआ और इसके बारे में किसने सोचा? सच्चाई को दबाया गया, क्या उसे छिपाया गया था और एक व्यक्ति को श्रेय देने के नशे में रखा गया? देश को आजादी मिलने के बाद, यह एक महान नेता बाबासाहेब अंबेडकर की दूरदृष्टि थी, जिसने भारत के जल संसाधनों और जल संरक्षण के प्रयासों को निर्देशित किया. आज भी केंद्रीय जल आयोग अंबेडकर के प्रयासों का ही परिणाम है, लेकिन कांग्रेस ने कभी भी इन जल संरक्षण प्रयासों का श्रेय बाबासाहेब को नहीं दिया."

    अटल ने जल से जुड़ी चुनौतियों पर गंभीरता से काम किया : पीएम

    प्रधानमंत्री ने कहा, "जब अटल जी की सरकार सत्ता में आई, तो उन्होंने जल से जुड़ी चुनौतियों को हल करने के लिए गंभीरता से काम किया, लेकिन 2004 के बाद कांग्रेस ने उन प्रयासों को खत्म कर दिया. आज हमारी सरकार नदी-जोड़ो परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है."

    पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सभी के लिए प्रेरणादायी दिन है. उन्होंने कहा, "आज भारत रत्न अटल जी की 100वीं जयंती है. वर्षों से उन्होंने मुझ जैसे अनेक कार्यकर्ताओं को सीख दी है. देश के विकास में अटल जी का योगदान हमेशा हमारी स्मृतियों में अंकित रहेगा. मध्य प्रदेश में आज 1100 से अधिक अटल ग्राम सेवा सदनों का निर्माण शुरू हो रहा है और इसके लिए पहली किस्त जारी हो चुकी है. इससे ग्रामीण विकास को नई गति मिलेगी."

    प्रधानमंत्री सुशासन को भाजपा सरकारों की पहचान बताया

    पीएम मोदी ने इस बात पर भी जोर दिया कि सुशासन भाजपा सरकारों की पहचान है.

    पीएम मोदी ने कहा, "देश की जनता ने लगातार तीसरी बार केंद्र में भाजपा सरकार को चुना है. मध्य प्रदेश में लोग लगातार भाजपा को चुन रहे हैं और इसके पीछे सुशासन पर भरोसा सबसे मजबूत है. मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि जब भी भाजपा को देश की सेवा करने का मौका मिला है, हमने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और जनकल्याण और विकास के कार्यों में सफलता हासिल की है. सरकारी योजनाओं की सफलता इस बात से मापी जाती है कि उनका लोगों को कितना लाभ हुआ है; यही सुशासन का मानक है."

    यह भी पढे़ं : राष्ट्रपति मुर्मू, PM Modi ने अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पर दी श्रद्धांजलि

    भारत