नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाकी लोगों ने बुधवार को नई दिल्ली में 'सदैव अटल' स्मारक पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 100वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की.
श्रद्धांजलि समारोह में वाजपेयी की पालक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य भी मौजूद थीं.
Paid homage to Atal Ji at Sadaiv Atal. pic.twitter.com/6ZwV9Pxd25
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2024
यह भी पढे़ं : दिल्ली महिला एवं बाल विकास विभाग ने 'महिला सम्मान योजना' को नकारा, BJP ने इसे 'आतिशी vs केजरीवाल' बताया
पीएम मोदी और अमित शाह ने इस तरह किया याद
पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "सदैव अटल पर अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की."
इससे पहले प्रधानमंत्री ने एक्स पर पूर्व पीएम के लिए लिखे श्रद्धांजलि लेख को साझा करते हुए लिखा, "आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण के साथ जिस प्रकार देश को एक नई दिशा और गति दी, उसका प्रभाव हमेशा अटल रहेगा. यह मेरा सौभाग्य रहा है कि मुझे उनका भरपूर सान्निध्य और आशीर्वाद मिला. पढ़िए, उनकी जन्म-शताब्दी पर मेरा यह आलेख…."
गृहमंत्री अमित शाह ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी पर ‘सदैव अटल’ स्मृति स्थल जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सुशासन और जनकल्याण के प्रति अटल जी का समर्पण भावी पीढ़ियों को दिशा दिखाता रहेगा."
मनोहरलाल खट्टर ने जताया वाजपेयी पर गर्व
कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वाजपेयी जैसे नेता पर गर्व व्यक्त किया. खट्टर ने कहा, "यह गर्व की बात है कि देश को अटल बिहारी वाजपेयी जैसा नेता मिला. हम उनके पदचिन्हों पर चलेंगे."
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपना दल पार्टी की ओर से पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उन्होंने अपने काम से मार्गदर्शन प्रदान किया है.
पटेल ने कहा, "अपना दल पार्टी की ओर से मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उनके द्वारा किए गए सभी कार्य आज मौजूदा सरकार के लिए मार्गदर्शन का काम कर रहे हैं."
यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम ने दुनिया में नाम कमाने वाला बताया
उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि नेता ने अपने काम की वजह से दुनिया भर में सम्मान प्राप्त किया है. उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने वाजपेयी के वैश्विक सम्मान की प्रशंसा करते हुए उनके स्थायी प्रभाव को रेखांकित किया. शर्मा ने कहा, "नेता दुनिया भर में जाने जाते हैं और उन्होंने अपने काम की वजह से सभी का सम्मान प्राप्त किया है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके बताए रास्ते पर चल रहे हैं. प्रधानमंत्री सड़क योजना से लेकर घर-घर योजना तक, आज शुरू की गई सभी योजनाएं उनके विचार थे."
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सभी क्षेत्रों के लोगों ने उनका सम्मान किया है.
देवी ने कहा, "अटल बिहारी वाजपेयी हमेशा 'अटल' रहे हैं. सभी क्षेत्रों के लोगों ने हमेशा उनका सम्मान किया है और उन्हें याद किया है."
इससे पहले आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली स्थित उत्तराखंड निवास में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
यह भी पढे़ं : केजरीवाल की घोषित महिला सम्मान योजना अधर में, दिल्ली महिला एवं बाल विकास विभाग ने कहा- इसका कोई 'वजूद' नहीं