गार्ड ऑफ ऑनर, मित्र विभूषण, तोपों की सलामी... फोटोज में देखिए पीएम मोदी के श्रीलंका दौरे के खास पल

Sat, 05 Apr 2025 01:40 PM

गार्ड ऑफ ऑनर, मित्र विभूषण, तोपों की सलामी... फोटोज में देखिए पीएम मोदी के श्रीलंका दौरे के खास पल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने ‘मित्र विभूषण’ अवॉर्ड से सम्मानित किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का है.

गार्ड ऑफ ऑनर, मित्र विभूषण, तोपों की सलामी... फोटोज में देखिए पीएम मोदी के श्रीलंका दौरे के खास पल

कोलंबो में प्रधानमंत्री मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर से भी सम्मानित किया गया. इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने श्रीलंका में तमिल मछुआरों को गिरफ्तार करने और उनकी नावें छीनने का मुद्दा भी उठाया.

गार्ड ऑफ ऑनर, मित्र विभूषण, तोपों की सलामी... फोटोज में देखिए पीएम मोदी के श्रीलंका दौरे के खास पल

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच सदियों पुराने आध्यात्मिक और भावनात्मक संबंध हैं. उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 1960 में गुजरात के अरावली में मिले भगवान बुद्ध के अवशेषों को श्रीलंका में दर्शन के लिए भेजा जा रहा है. इसके साथ ही, त्रिंकोमाली के थिरुकोनेश्वरम मंदिर के नवीकरण में भारत सहयोग करेगा.

गार्ड ऑफ ऑनर, मित्र विभूषण, तोपों की सलामी... फोटोज में देखिए पीएम मोदी के श्रीलंका दौरे के खास पल

पीएम ने कहा कि यह भारत और श्रीलंका के लोगों के बीच ऐतिहासिक संबंधों और गहरी मित्रता का सम्मान है. उन्‍होंने कहा कि त्रिंकोमाली के थिरुकोनेश्वरम मंदिर के रीनोवेशन में भारत सहयोग देगा. साथ ही अनुराधापुरा महाबोधी मंदिर परिसर में sacred city, और ‘नुरेलिया’ में ‘सीता एलिया’ मंदिर के निर्माण में भी भारत सहयोग करेगा.

गार्ड ऑफ ऑनर, मित्र विभूषण, तोपों की सलामी... फोटोज में देखिए पीएम मोदी के श्रीलंका दौरे के खास पल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति दिसानायके की तरफ से सम्मान मेरे और भारत के लोगों का सम्मान और गौरव की बात है. मैं श्रीलंका के लोगो के धैर्य और साहस की सराहना करता हूं. श्रीलंका को प्रगति के पथ पर देखकर मुझे खुशी होती है. हमने एक सच्चे पड़ोसी मित्र के रूप में अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है. हर कठिन परिस्थिति में हम श्रीलंका के लोगों के साथ खड़े रहे हैं.

गार्ड ऑफ ऑनर, मित्र विभूषण, तोपों की सलामी... फोटोज में देखिए पीएम मोदी के श्रीलंका दौरे के खास पल

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने अभिभाषण के दौरान तमिल संत के संदेशों का भी जिक्र किया. साथ ही बताया कि भारत की नेबर फर्स्‍ट नीति में श्रीलंका का महत्वपूर्ण स्थान है. पिछले 4 महीने में जबसे अनुरा कुमारा दिसानायके ने राष्‍ट्रपति पद संभाला है हमारे सहयोग में उल्लेखनीय प्रगति हुई. साथ ही यह जानकारी भी दी कि सोलर पावर प्लांट से ऊर्जा सुविधा श्रीलंका को मिलती रहेगी.

गार्ड ऑफ ऑनर, मित्र विभूषण, तोपों की सलामी... फोटोज में देखिए पीएम मोदी के श्रीलंका दौरे के खास पल

पीएम ने कहा कि श्रीलंका में भारतीय मूल के तमिल समुदाय के लिए 10,000 घरों का निर्माण जल्द ही पूरा हो जाएगा. इसके अलावा 700 श्रीलंकाई कर्मचारियों को भारत में प्रशिक्षित किया जाएगा, जिनमें सांसद, उद्यमी और युवा नेता शामिल हैं.

गार्ड ऑफ ऑनर, मित्र विभूषण, तोपों की सलामी... फोटोज में देखिए पीएम मोदी के श्रीलंका दौरे के खास पल

पीएम ने कहा कि भारत ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के दृष्टिकोण को अलग रखा है और अपने हितैषी देशों के लक्ष्यों को बहुत महत्व दिया है. पिछले छह महीनों में ही हमें 100 मिलियन डॉलर से अधिक का ऋण अनुदान में बदला गया है. हमारे डेब्‍ट रीकास्‍ट (ऋण पुनर्विक्रय) से श्रीलंका के लोगों को छुट्टी दे दी गई है और हमने ब्याज को कम करने का भी निर्णय लिया है. यह दिखाता है कि आज भी भारत श्रीलंका के साथ खड़ा है.

गार्ड ऑफ ऑनर, मित्र विभूषण, तोपों की सलामी... फोटोज में देखिए पीएम मोदी के श्रीलंका दौरे के खास पल

पीएम ने कहा कि हमने मछुआरों की आजीविका से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की. हम सहमत हैं कि हमें इस मामले में एक मानवीय अप्रोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए. हमने मछुआरों को तुरंत रिहा किये जाने और उनकी बोट्स को वापस भेजने पर भी बल दिया. भारत और श्रीलंका का संबंध आपसी विश्वास और सद्भावना पर आधारित है.

गार्ड ऑफ ऑनर, मित्र विभूषण, तोपों की सलामी... फोटोज में देखिए पीएम मोदी के श्रीलंका दौरे के खास पल

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के लिए यह गर्व का विषय है कि हमने एक सच्चे पड़ोसी मित्र के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है. चाहे 2019 का आतंकी हमला हो, कोविड महामारी हो, या हाल में आया आर्थिक संकट, हर कठिन परिस्थिति में, हम श्रीलंका के लोगों के साथ खड़े रहे हैं.

देश