सोने की थाली में मिलेगा राजस्थानी स्वाद... जयपुर के रामबाग पैलेस में ऐसे होगा जेडी वेंस का स्वागत

    गुलाबी नगरी जयपुर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के स्वागत में सजी-संवरी नज़र आ रही है. इस बार खास मेहमान हैं—अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस.

    Rajasthani food gold platter JD Vance Jaipur Rambagh Palace
    जेडी वेंस | Photo: X

    गुलाबी नगरी जयपुर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के स्वागत में सजी-संवरी नज़र आ रही है. इस बार खास मेहमान हैं—अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, जो अपने परिवार के साथ आज रात जयपुर पहुंच रहे हैं. वेंस का चार दिन का प्रवास (21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक) राजस्थानी आतिथ्य, विरासत और शाही ठाठ का अनोखा संगम बनने वाला है.

    रामबाग पैलेस: जहां रुकेंगे अमेरिका के उपराष्ट्रपति

    जेडी वेंस और उनका परिवार ठहरेंगे जयपुर के ऐतिहासिक और आलीशान रामबाग पैलेस में, जो ताज ग्रुप की शान है. वे यहां के सबसे रॉयल ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुईट में रहेंगे, जिसका एक रात का किराया करीब 10 लाख रुपये है. लगभग 1798 स्क्वायर फीट के इस सुईट को खास तौर पर वेंस परिवार की तस्वीरों और फूलों से सजाया गया है, और 24 घंटे मेडिकल स्टाफ भी तैनात रहेगा.

    राजस्थानी संस्कृति से होगा स्वागत

    वेंस परिवार के स्वागत को शाही बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. होटल प्रबंधन ने खास तौर पर विंटेज कार की सवारी से लेकर राजस्थानी लोक कलाकारों की प्रस्तुति तक की व्यवस्था की है. खाने में उन्हें परोसा जाएगा गोल्ड प्लेटेड कटलरी में लजीज़ राजस्थानी व्यंजन, जिन बर्तनों पर वेंस परिवार के नाम खुदे होंगे.

    खास शेफ, खास मेहमान, खास स्वाद

    रामबाग पैलेस के बेस्ट शेफ वेंस परिवार के लिए विशेष मेन्यू तैयार कर रहे हैं, जिसमें दाल-बाटी-चूरमा, गट्टे की सब्ज़ी और केसरिया घेवर जैसे पारंपरिक व्यंजन शामिल होंगे. खाना परोसा जाएगा सोने की थाली में—बिल्कुल शाही अंदाज़ में.

    रामबाग पैलेस—दिग्गजों की पसंद

    गौरतलब है कि इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी जयपुर दौरे पर इसी होटल में ठहरे थे और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ यहीं डिनर किया था. बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख़ ख़ान भी जब जयपुर आते हैं, तो रामबाग पैलेस को ही अपना ठिकाना बनाते हैं.

    ये भी पढ़ेंः Gold Silver rate : सोने की कीमतों में बड़ा उछाल, एक लाख के करीब पहुंचा; चांदी की चमक भी कम नहीं!