'पॉलिटिकली अनफिट हैं राहुल गांधी, विदेशी धरती पर देश का अपमान करना पुरानी आदत', संबित पात्रा का बयान

    कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बोस्टन में ब्राउन यूनिवर्सिटी में दिए गए भाषण ने सियासी हलकों में खलबली मचा दी है.

    Rahul Gandhi politically unfit Sambit Patra statement
    संबित पात्रा | Photo: ANI

    भारतीय राजनीति में एक बार फिर विदेश में दिए गए बयान को लेकर जबरदस्त बयानबाज़ी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बोस्टन में ब्राउन यूनिवर्सिटी में दिए गए भाषण ने सियासी हलकों में खलबली मचा दी है.

    राहुल ने अपने संबोधन में भारतीय चुनाव प्रक्रिया, ईवीएम और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए, जिसे लेकर बीजेपी ने तीखा हमला बोलते हुए राहुल पर भारत की छवि को विदेशी धरती पर धूमिल करने का आरोप लगाया है.

    भाजपा का पलटवार: 'देश का अपमान करना राहुल गांधी की आदत'

    भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, "विदेश में देश को बदनाम करना राहुल गांधी की पुरानी आदत है. नेशनल हेराल्ड मामले में वे और सोनिया गांधी दोनों ईडी की चार्जशीट में नामजद हैं और जमानत पर बाहर हैं. ऐसे लोग जब भारत को दुनिया के मंच पर कटघरे में खड़ा करते हैं, तो यह केवल एक राजनीतिक बयान नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर हमला होता है."

    उन्होंने यह भी कहा कि "कांग्रेस पूरे देश में अराजकता का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रही है. जो लोग 50,000 रुपये की जमानत पर बाहर हैं, उन्हें यह भ्रम नहीं पालना चाहिए कि वे भारत की गरिमा को नुकसान पहुंचा सकते हैं."

    'जीत में सही, हार में दोष': भाजपा का तंज

    केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने राहुल गांधी की बातों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "जब कांग्रेस झारखंड या हिमाचल जैसे राज्यों में चुनाव जीतती है, तब क्या वहां कोई अलग चुनाव आयोग काम करता है? राहुल गांधी को तय करना होगा कि उन्हें संस्थाओं पर भरोसा है या नहीं."

    'संवैधानिक संस्थाओं पर हमला': सीआर केसवन

    बीजेपी नेता सीआर केसवन ने भी राहुल गांधी पर तीखा निशाना साधते हुए कहा, "नेशनल हेराल्ड मामले में जमानत पर बाहर चल रहे राहुल गांधी और सैम पित्रोदा अब भारत की आलोचना के लिए विदेश जा रहे हैं. यह न केवल भारत की संवैधानिक संस्थाओं पर हमला है, बल्कि यह लोकतंत्र को कमजोर करने का भी प्रयास है."

    राहुल गांधी ने क्या कहा था?

    राहुल गांधी ने अपने भाषण में दावा किया था कि "भारतीय चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल हैं." उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा, "5:30 बजे तक मतदान का एक आंकड़ा बताया गया, और फिर 7:30 बजे तक अचानक 65 लाख अतिरिक्त वोटिंग की बात सामने आई. यह गणितीय रूप से असंभव है."

    कांग्रेस ने दी सफाई, कहा – सवाल पूछना देशद्रोह नहीं

    राहुल गांधी के बयानों पर उठे विवाद को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने सफाई दी. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने तथ्यों के आधार पर सवाल उठाए हैं. अगर चुनाव आयोग पारदर्शी और निष्पक्ष है, तो बीजेपी को डर किस बात का है? जब तक चुनाव आयोग पर विश्वास बहाल नहीं होता, तब तक लोकतंत्र की आत्मा अधूरी है."

    ये भी पढ़ेंः सोने की थाली में मिलेगा राजस्थानी स्वाद... जयपुर के रामबाग पैलेस में ऐसे होगा जेडी वेंस का स्वागत