अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने किए स्वामीनारायण के दर्शन, अक्षरधाम मंदिर की नक्काशी देखकर हुए खुश

    21 अप्रैल की सुबह जैसे ही वेंस भारत की राजधानी नई दिल्ली पहुंचे, उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया, लेकिन उनके कार्यक्रम की सबसे खास बात रही, अक्षरधाम मंदिर में उनके परिवार संग दर्शन.

    JD Vance from America visited Swaminarayan Akshardham temple
    अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस | Photo: ANI

    नई दिल्लीः राजनीति की व्यस्त दुनिया से कुछ पल चुराकर, जब कोई नेता भारत आता है और यहां की आध्यात्मिकता में खुद को डुबो देता है, तो यह सिर्फ एक औपचारिक यात्रा नहीं रह जाती—यह एक आत्मिक अनुभव बन जाता है. अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भारत यात्रा की शुरुआत कुछ ऐसी ही भावनात्मक और सांस्कृतिक गहराई से हुई.

    सोमवार, 21 अप्रैल की सुबह जैसे ही वेंस भारत की राजधानी नई दिल्ली पहुंचे, उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया. लेकिन उनके कार्यक्रम की सबसे खास बात रही, अक्षरधाम मंदिर में उनके परिवार संग दर्शन—जहां राजनीति पीछे छूट गई और भारतीय मूल की उनकी पत्नी उषा, उनके बच्चों और खुद वेंस ने एक आध्यात्मिक अनुभव को आत्मसात किया.

    बच्चों ने पारंपरिक भारतीय पोशाकें पहनीं

    अक्षरधाम के भव्य परिसर में वे मंत्रमुग्ध रह गए. मंदिर की भव्य नक्काशी, सांस्कृतिक संदेश और पारिवारिक मूल्यों को दर्शाते संदेशों ने पूरे वेंस परिवार को गहराई से प्रभावित किया. बच्चों ने पारंपरिक भारतीय पोशाकें पहनकर इस अनुभव को और खास बना दिया. गेस्ट बुक में जेडी वेंस ने लिखा, "यह भारत के लिए बहुत बड़ा श्रेय है कि आपने सटीकता और देखभाल के साथ एक सुंदर मंदिर बनाया है. हमारे बच्चों को, विशेष रूप से, यह बहुत पसंद आया. भगवान सबका भला करें."

    मंदिर की प्रवक्ता राधिका शुक्ला ने बताया कि वेंस को एक खास स्मारिका भी भेंट की गई ताकि यह अनुभव उनकी यादों में हमेशा के लिए दर्ज रहे. उन्होंने कहा, "जब वे मंदिर की कलाकृतियों और सांस्कृतिक शिल्प को देख रहे थे, तो उनके चेहरे पर जो संतुष्टि और कृतज्ञता थी, वो अद्भुत थी. उनके बच्चों ने भी इस अनुभव को बड़े चाव से महसूस किया."

    जेडी वेंस की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रस्तावित मुलाकात बेहद महत्वपूर्ण

    यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब वैश्विक मंच पर अमेरिका की टैरिफ नीतियों और चीन के साथ आर्थिक तनाव ने एक नया भू-राजनीतिक समीकरण खड़ा कर दिया है. ऐसे में जेडी वेंस की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रस्तावित मुलाकात बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिसमें व्यापार, रणनीतिक सहयोग और वैश्विक अर्थव्यवस्था से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है.

    गौरतलब है कि वेंस, ट्रंप प्रशासन के इस कार्यकाल में भारत आने वाले दूसरे वरिष्ठ अधिकारी हैं. इससे पहले राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड मार्च में भारत आई थीं. वेंस इस यात्रा के दौरान आगरा में ताजमहल का दीदार करेंगे और फिर जयपुर जाकर रामबाग पैलेस में कुछ वक्त बिताएंगे. वहीं से वे अमेरिका के लिए रवाना होंगे.

    भारत और अमेरिका के बीच इस प्रकार की मुलाकातें सिर्फ कूटनीति तक सीमित नहीं रहतीं. जब नेता भारत की संस्कृति, परंपरा और आध्यात्मिकता से जुड़ते हैं, तो यह संबंध और गहरे हो जाते हैं. जेडी वेंस की यह यात्रा उसी जुड़ाव की एक मिसाल है—जहां राजनय, पारिवारिक विरासत और भारत की आत्मा, एक ही धागे में गूंथ जाते हैं.

    ये भी पढ़ेंः नहीं रहे पोप फ्रांसिस, 88 साल की उम्र में निधन; वेटिकन ने जारी किया बयान