साइकिल पर पत्नी का कटा सिर लेकर पहुंचा थाने, पुलिस भी रह गई हैरान; असम में चौंकाने वाली घटना

    असम के चिरांग जिले से एक ऐसी खौफनाक घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया.

    assam wife severed head on a bicycle
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    असम के चिरांग जिले से एक ऐसी खौफनाक घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया. 19 अप्रैल की रात एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी और उसका सिर धड़ से अलग कर साइकिल पर पुलिस स्टेशन पहुंच गया. इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया, बल्कि मानवीय रिश्तों की नींव पर भी सवाल खड़े कर दिए. 

    पूरा मामला

    पुलिस के अनुसार, आरोपी बितीश हाजोंग, जो एक दिहाड़ी मजदूर है, ने अपनी पत्नी बैजंती की धारदार हथियार से हत्या की. हत्या के बाद उसने पत्नी का कटा हुआ सिर साइकिल की टोकरी में रखा और चिरांग पुलिस स्टेशन पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फोरेंसिक जांच शुरू की.  

    पड़ोसियों ने बताया कि बितीश और बैजंती के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों पर विवाद होता था. घटना से पहले शनिवार रात को भी दोनों के बीच तीखी झड़प हुई थी. चिरांग की ASP रश्मि रेखा शर्मा ने बताया, “आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. हम मामले की गहन जांच कर रहे हैं.”

    यह कोई पहली घटना नहीं

    यह कोई पहली घटना नहीं है जो रिश्तों में हिंसा की भयावहता को दर्शाती हो. हाल ही में, 1 अप्रैल को आगरा में भी एक ऐसी ही दिल दहलाने वाली घटना सामने आई थी. एक पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी और तीन दिन तक शव के साथ घर में रहा. बाद में उसने अपनी साली को फोन कर हत्या की जानकारी दी और फरार हो गया. पुलिस ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया, जहां खून से सनी लाश बरामद हुई. 

    ये भी पढ़ेंः शैतान मर गया… पूर्व DGP की हत्या के बाद पत्नी ने किसे कॉल करके कही थी ये बात? बेंगलुरु में हड़कंप