सोने की कीमत उड़ा देगी नींद, 1,00,000 लाख के नजदीक पहुंचा आंकड़ा; जानें चांदी के भाव

    Gold Price: सोना खरीदने की सोच रहे हैं? तो ज़रा रुक जाइए... क्योंकि गोल्ड की चमक अब इतिहास रचने के बेहद करीब है. सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 1,650 रुपये की जबरदस्त छलांग देखी गई, जिससे गोल्ड अब 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.

    Gold Price today near price set of one lakh rupees now silver price
    Image Source: Freepik

    Gold Price: सोना खरीदने की सोच रहे हैं? तो ज़रा रुक जाइए... क्योंकि गोल्ड की चमक अब इतिहास रचने के बेहद करीब है. सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 1,650 रुपये की जबरदस्त छलांग देखी गई, जिससे गोल्ड अब 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. यानी 1 लाख रुपये के "साइकोलॉजिकल लेवल" से बस एक कदम दूर. 

    क्या है इसकी वजह?

    हालांकि इस तेजी के पीछे कई ग्लोबल और घरेलू फैक्टर्स हो सकते हैं. जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनिश्चितता, डॉलर की स्थिति, और निवेशकों का गोल्ड की तरफ झुकाव. लेकिन इतना तय है कि सोना इन्वेस्टमेंट और सेफ हेवन के तौर पर फिर सुर्खियों में है. अब सवाल ये कि क्या सोना पार करेगा 1 लाख का आंकड़ा? फिलहाल तो यही जानकारी आ रही है कि  अगर बाज़ार में यही तेजी बनी रही, तो जल्द ही गोल्ड ₹1,00,000/10 ग्राम का जादुई आंकड़ा छू सकता है. यानी आने वाले दिन गोल्ड लवर्स के लिए और भी दिलचस्प हो सकते हैं.

    यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस अस्पताल में भर्ती, सीएम ममता ने जाना हाल

    चांदी के क्या है दाम? 

    वहीं सोने के दाम के साथ-साथ लोगों को चांदी के दाम जानने की उत्सुक्ता है. वहीं चांदी के दाम की बात की जाए तो जानकारी के अनुसार सोमवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत भी महंगी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चांदी की कीमतों में 500 रुपयों की तेजी आई है और इस तरह 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत पहुंची है, शुक्रवार को चांदी 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही थी.

    31 दिसंबर से अबतक सोना कितना महंगा हुआ? 

    सोने की कीमत में पिछले साल 31 दिसंबर से इस साल अबतक 20,850 रुपये या 26. 41 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि कोटक महिंद्रा एएमसी के फंड मैनेजर सतीश डोंडापति ने कहा कि अब तक सोने में 25 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है, जिसमें अमेरिकी प्रशासन द्वारा 2 अप्रैल को टैरिफ की घोषणा के बाद से 6 प्रतिशत की वृद्धि भी शामिल है.