चेन्नई (तमिलनाडु) : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को आईएसआईएस (ISIS) कट्टरपंथ मामले में तमिलनाडु में 16 जगहों पर छापेमारी की. विशेष इनपुट के आधार पर मंगलवार सुबह से ही तलाशी चल रही थी.
इस कार्रवाई से जुड़े सूत्रों ने बताया कि संदिग्धों के ठिकानों पर की जा रही इन तलाशियों का उद्देश्य आईएसआईएस विचारधारा को बढ़ावा देने और सदस्यों की भर्ती करने में शामिल व्यक्तियों से संबंधित सबूतों को उजागर करना है.
यह भी पढे़ं : यमुना में 'जहर' वाले दावे से नाराज हुए हरियाणा के CM सैनी, केजरीवाल को दी मानहानि के मुकदमे की धमकी दी
आईएसआईएस कटरपंथ, भर्ती मामले की जांच शुरू
एनआईए भारत के विभिन्न राज्यों में आईएसआईएस से जुड़े कट्टरपंथ और भर्ती के मामलों की सक्रिय रूप से जांच कर रही है.
यह पिछले साल आईएसआईएस समर्थकों के खिलाफ दर्ज किया गया एक नया मामला है, जिनकी भूमिका जांच के दौरान उजागर हुई थी.
पिछले साल 21 अक्टूबर को, एनआईए ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में अक्टूबर 2022 में आईएसआईएस से प्रेरित कार बम विस्फोट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तार आरोपियों को मुहैया कराया गया था धन
मामले में एनआईए की जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए धन मुहैया कराने के लिए मिलीभगत की थी.
कट्टरपंथ के संबंध में दर्ज एक अलग मामले में एनआईए ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया.
यह भी पढे़ं : Viral खबर : IIT कंपनी में 3,000 से ज्यादा इंजीनियर्स इंटरव्यू देने पहुंचे, Video देखकर लोग हुए दंग