ज्यादातर मां-बाप का सपना होता है कि उसके बच्चे इंजीनियर या डॉक्टर बनें, लेकिन जब यही बच्चे अपने पढ़ाई पूरी कर दर-दर ठोकरे खाते हैं तो मां-बाप और उनके बच्चों के सपने चूर-चूर हो जाते हैं. बेरोजगारी की समस्या के लिए सरकार भी स्टार्टअप को प्रमोट करने समेत उद्योगों को प्रोत्साहन दे रही है, लेकिन जिस तरह से देश में पढ़े-लिखे पेशेवरों की फौज तैयार हो रही है उस लिहाज से नौकरियां नहीं पैदा हो पा रही हैं. यह देश के लिए चिंता का सबब बना हुआ है.
देश ही नहीं विदेशी कंपनियों में भी यह संकट छाया हुआ है. हाल ही में गूगल, फेसबुक समेत कंपनियों ने कर्मचारियों की छंटनी की है. यही हाल बाकी कंपनियों का भी है. जहां भी नौकरी सूचना निकल रही है, वहां युवाओं की लाइन लग जा रही है.
Pune: Viral Video Shows Over 3,000 Engineers Queuing for Walk-In Interview, Highlighting Fierce IT Job Market Competition pic.twitter.com/9Tvng35aKO
— Pune Pulse (@pulse_pune) January 25, 2025
ऐसे ही एक आईईटी कंपनी में इंटरव्यू के लिए इतने इंजीनियर पहुंच गए हैं कि लग रहा कि जनसैलाब उमड़ पड़ा है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक इसे 290 हजार लोग देख चुके हैं और 697 लोगों ने इसे वीडियो को अब तक शेयर किया है.
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड UCC पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने उठाया सवाल, क्यों कोर्ट में चुनौती देने को कहा?
क्या दिख रहा है वीडियो में?
वीडियो पर साझा लोकेशन के मुताबिक यह पुणे की आईआईटी कंपनी का है. कंपनी के बाहर भीड़ और दूर सड़क तक कई कतारें लगी हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है- 'वायरल वीडियो में 3 हजार से अधिक इंजीनियर्स वॉक-इन इंटरव्यू के लिए कतार में खड़े नजर आ रहे हैं, ये आईटी जॉब मार्केट में कड़े कंपटिशन को जाहिर कर रहा है.'
यह वीडियो एक्स हैंडल पर पुणे पल्स @pulse_pune नाम के हैंडल से साझा किया गया है. इस वीडियो को दिखाने का मकसद कहीं न कही आईटी सेक्टर में जॉब की हालत को दिखाना है, जिसमें थोड़े से पद के लिए कितने लोग इंटरव्यू देने पहुंचे हैं और यह कि जॉब मार्केट में किस तरह का संकट चल रहा है.
यूजर्स ने दंग रहने वाले कमेंट किए
एक यूजर ने लिखा है, "हमें उनके लिए दुख महसूस हो रहा है". एक यूजर ने लिखा है, "OMG गॉड, समय का संकेत है." एक अन्य यूजर ने लिखा है, "ओपनिंग 100 लोगों की है और अभ्यर्थी 3 हजार हैं."
इसी तरह से अन्य कमेंट्स आए हैं, जिसमें लोगों ने अफसोस जाहिर किया है और जॉब मार्केट में संकट को लेकर कमेंट कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं : JPC ने कड़े विरोध के बावजूद वक्फ बिल में किए 14 संशोधन, विपक्ष ने क्यों बताया लोकतंत्र का काला दिन?