देशभर में होली का उल्लास मनाया जा रहा है, लेकिन इस बीच मौसम ने भी अपने रंग बदल लिए हैं. होली से एक दिन पहले ही दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के बाद मौसम में अचानक बदलाव देखा गया. दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों में तापमान बढ़ने लगा है, जबकि कुछ हिस्सों में पारा 40 डिग्री को पार कर चुका है, खासकर गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में. मौसम विभाग के अनुसार, 15 मार्च से गर्मी में थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन तीन-चार दिन बाद पारा फिर से चढ़ सकता है.
हल्की बूंदाबांदी की संभावना
गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 5.5 डिग्री अधिक था, जबकि न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक था. हवा में नमी का स्तर 33 से 83 प्रतिशत तक रहा. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे और सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके बाद शाम और रात को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक रह सकता है.
15 और 16 मार्च को भी दिल्ली में बादल रहेंगे, और गर्मी में कमी आएगी, जिसमें अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक रह सकता है. स्काईमेट के अनुसार, 15 मार्च से गर्मी का असर कुछ कम होगा. वहीं, दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश हो रही है, जैसे कि रिज, द्वारका, नजफगढ़ और आया नगर में कुछ बूंदे पड़ी हैं.
मौसम का मिजाज बदला
फरीदाबाद में भी गुरुवार को मौसम का मिजाज बदला और दिन भर आसमान में बादल दिखाई दिए. कृषि यूनिवर्सिटी हिसार के अनुसार, अगले तीन दिनों तक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी. फरीदाबाद का न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया.
राजस्थान में भी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर और जयपुर संभाग में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है. 14 और 15 मार्च को इन क्षेत्रों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं. वहीं, 16 मार्च को जयपुर और भरतपुर संभाग में हल्की बारिश और अन्य हिस्सों में मौसम सामान्य रहेगा.
हिमाचल प्रदेश में रविवार तक भारी बारिश और हिमपात की संभावना है. मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने का अनुमान जताया गया है. जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बृहस्पतिवार को हिमपात हुआ, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. कश्मीर के कई स्थानों पर हिमस्खलन के खतरे के चलते स्कूलों को 15 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः होली पर हिमाचल से लेकर जम्मू कश्मीर तक भूकंप के झटके, सुबह-सुबह घबराकर घर से भागे लोग