होली पर हिमाचल से लेकर जम्मू कश्मीर तक भूकंप के झटके, सुबह-सुबह घबराकर घर से भागे लोग

होली के दिन रात को एक तेज भूकंप के झटके महसूस हुए, जिसने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी.

Earthquake jolts Himachal Pradesh and Jammu and Kashmir on Holi
प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Pixabay

हिमाचल प्रदेश में होली के दिन रात को एक तेज भूकंप के झटके महसूस हुए, जिसने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी. शुक्रवार तड़के कुल्लू और लाहौल स्पीति के साथ-साथ चंबा जिले में भी भूकंप के तगड़े झटके आए, जिससे लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकलने पर मजबूर हो गए. इस दौरान जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

लद्दाख था भूकंप का केंद्र

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह लगभग 2:50 बजे भूकंप का अनुभव हुआ, जिसकी तीव्रता 5.2 मापी गई. इस दौरान लोग गहरी नींद में थे और अचानक भूकंप के झटके महसूस करते ही वे घरों से बाहर भाग निकले. हालांकि, अब तक किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की है और बताया कि इसका केंद्र लद्दाख क्षेत्र में था. इस भूकंप का असर पाकिस्तान तक महसूस हुआ. 

मंडी जिले में भी 3.7 तीव्रता का भूकंप

लाहौल स्पीति के पूर्व अधिकारी मंगल चंद मनेपा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि शुक्रवार सुबह घाटी में भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए. एक अन्य स्थानीय निवासी ने भी कहा कि झटका इतना जोरदार था कि उसकी नींद टूट गई और वह अचानक जाग गया. इससे पहले, 23 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भी 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था. 

हिमाचल प्रदेश में हाल के दिनों में भूकंप के लगातार छोटे-छोटे झटके महसूस हो रहे हैं, खासकर चंबा, शिमला और मंडी जिलों में. ये इलाके भूकंपीय जोन 4 और 5 में आते हैं, जहां भूकंप के झटके अधिक आम हैं.  इस घटनाक्रम के बाद, प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और भूकंप से बचाव के उपायों का पालन करने की अपील की है.

ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal: होली पर अपनी राशि के अनुसार अपने पार्टनर को लगाएं रंग, आएगी प्यार की बहार