230 पदों पर भर्ती, युवाओं के लिए नौकरी पाने का खास मौका; सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में मिलेगा चांस

Yuva Sangam 2026:  मध्यप्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार ने रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से युवा संगम 2026 के तहत दो जिलों में बड़े स्तर पर रोजगार आयोजनों की घोषणा की है.

Yuva Sangam 2026 in madhya pradesh for youth in private and government sector
Image Source: Freepik

Yuva Sangam 2026:  मध्यप्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार ने रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से युवा संगम 2026 के तहत दो जिलों में बड़े स्तर पर रोजगार आयोजनों की घोषणा की है. इन कार्यक्रमों के जरिए युवाओं को निजी क्षेत्र की नामी कंपनियों से सीधे जुड़ने का मौका मिलेगा, जिससे उन्हें अपने ही जिले में नौकरी पाने की राह आसान हो सकेगी. यह पहल न सिर्फ रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में अहम है, बल्कि युवाओं को उद्योगों की वास्तविक जरूरतों से भी जोड़ने का काम करेगी.


युवा संगम 2026 को प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना के रूप में देखा जा रहा है. इसके अंतर्गत अलग-अलग जिलों में रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं, जहां निजी कंपनियां मौके पर ही चयन प्रक्रिया पूरी करेंगी. इसका फायदा यह होगा कि युवाओं को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अवसर मिल सकेंगे.

अलीराजपुर में 20 जनवरी को रोजगार का अवसर

युवा संगम 2026 का जिला स्तरीय पहला आयोजन 20 जनवरी 2026 को अलीराजपुर जिले के कट्ठिवाड़ा क्षेत्र में होगा. इस रोजगार मेले में तीन प्रमुख निजी कंपनियां हिस्सा लेंगी, जिनमें न्यूजीएल बदनावर, प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर और लॉरिट्ज नुडसन गुजरात शामिल हैं. इन कंपनियों के माध्यम से कुल 230 पदों पर भर्ती की जाएगी. पदों में मशीन ऑपरेटर, सुपरवाइजर, सर्विसिंग और मैकेनिकल स्टाफ जैसे अवसर शामिल हैं. यह मेला खासतौर पर आईटीआई, डिप्लोमा और तकनीकी अनुभव रखने वाले युवाओं के लिए उपयोगी साबित हो सकता है.

सिवनी जिले में 21 जनवरी को बड़ा रोजगार मेला

इसके बाद 21 जनवरी 2026 को जिला सिवनी के शासकीय महाविद्यालय छपारा में एक व्यापक जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार और अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन में 10 से ज्यादा निजी कंपनियां भाग लेंगी. इनमें आमधन प्राइवेट लिमिटेड, एलएनजेडीडीयूजीकेवाय, ग्रो फास्ट एग्रीकल्चर, मोबिटेक पेनई, एसबीआई सिवनी, मारुति सुजुकी और अदाणी सोलर जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल हैं. यहां करीब 640 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिससे बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है.

युवाओं के लिए सुनहरा मौका

युवा संगम 2026 के तहत होने वाले ये रोजगार आयोजन उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर हैं, जो लंबे समय से नौकरी की तलाश में हैं. सरकारी प्रयासों और निजी क्षेत्र की भागीदारी से यह पहल प्रदेश में रोजगार की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: आठवीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी, इस तारीख को होगी भर्ती, डेट कर ले नोट