Uttar Pradesh: आठवीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी, इस तारीख को होगी भर्ती, डेट कर ले नोट

Jobs In UP: अगर किसी युवक को बस चलानी आती है और उसने आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की है, तो उसके लिए परिवहन निगम में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. परिवहन निगम 28 जनवरी को रोजगार मेला आयोजित करने जा रहा है, जिसमें संविदा के आधार पर बस चालकों की भर्ती की जाएगी.

Uttar Pradesh news for eighth pass youth recruitment of bus drivers on 28 January employment fair
Image Source: Grok Ai

Jobs In UP: अगर किसी युवक को बस चलानी आती है और उसने आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की है, तो उसके लिए परिवहन निगम में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. परिवहन निगम 28 जनवरी को रोजगार मेला आयोजित करने जा रहा है, जिसमें संविदा के आधार पर बस चालकों की भर्ती की जाएगी. इस रोजगार मेले के जरिए कुल 450 चालकों का चयन किया जाना है.

रोजगार मेले की खास बात यह है कि इसमें आवेदन से लेकर चयन तक की पूरी प्रक्रिया एक ही दिन में पूरी की जाएगी. उम्मीदवारों से पहले आवेदन लिया जाएगा, इसके बाद उनके दस्तावेजों की जांच होगी और फिर ड्राइविंग टेस्ट कराया जाएगा. जो अभ्यर्थी ड्राइविंग टेस्ट में सफल होंगे, उन्हें सीधे लोनी प्रशिक्षण केंद्र भेजा जाएगा. प्रशिक्षण पूरा होते ही उन्हें नियुक्ति पत्र सौंप दिया जाएगा.

चालकों की कमी से जूझ रहा है परिवहन निगम

परिवहन निगम के परिक्षेत्र में फिलहाल छह डिपो संचालित हो रहे हैं, जिनमें कुल 805 रोडवेज बसें हैं. हर साल बसों की संख्या में इजाफा हो रहा है, लेकिन चालकों की कमी लगातार बनी हुई है. इसी समस्या को देखते हुए निगम ने रोजगार मेले के जरिए बड़े पैमाने पर चालकों की भर्ती करने का फैसला लिया है. यह रोजगार मेला गिल कॉलोनी स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में आयोजित किया जाएगा.

क्या है योग्यता और उम्र की शर्तें

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास रखी गई है. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 23 वर्ष 6 माह होनी चाहिए, जबकि अधिकतम कार्य करने की आयु 60 वर्ष तय की गई है. इसके अलावा अभ्यर्थी के पास कम से कम दो साल पुराना भारी वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है. लंबाई की न्यूनतम सीमा पांच फीट तीन इंच निर्धारित की गई है.

जरूरी दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य

रोजगार मेले में आने वाले उम्मीदवारों को अपने साथ आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और सभी शैक्षणिक व अन्य जरूरी प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी के साथ मूल दस्तावेज भी लाने होंगे. बिना पूरे दस्तावेजों के भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना संभव नहीं होगा.

पारदर्शी भर्ती का भरोसा

क्षेत्रीय प्रबंधक योगेंद्र प्रताप सिंह ने स्पष्ट किया है कि इस भर्ती में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी. उम्मीदवारों को खुद आकर आवेदन करना होगा और खुद ही ड्राइविंग कर अपनी योग्यता साबित करनी होगी. उन्होंने साफ कहा कि किसी भी तरह की सिफारिश या रिश्वत को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. योग्य उम्मीदवारों को ही मौका मिलेगा.

युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर

यह रोजगार मेला उन युवाओं के लिए खास मौका है, जो कम पढ़े-लिखे होने के बावजूद अपने हुनर के दम पर नौकरी पाना चाहते हैं. बस चलाने का अनुभव रखने वाले युवाओं के लिए यह भर्ती प्रक्रिया रोजगार की नई राह खोल सकती है और उन्हें स्थायी आय का जरिया दे सकती है.

ये भी पढ़ें- Magh Mela: मौनी अमावस्या पर संगम में करोड़ों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी; श्रद्धालुओं पर हुई फूलों की बारिश