यूनुस की अंतरिम सरकार पाकिस्तानी तालिबान के जाल में फंसी? बांग्लादेशियों की हो रही भर्ती, कुछ बड़ा होगा?

    पाकिस्तान के आतंकवादी समूह अब बांग्लादेश में सक्रिय होने लगे हैं. इस माह बांग्लादेश की आतंकवाद-विरोधी एजेंसियों ने पाकिस्तानी आतंकवादी समूह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

    Yunus interim government Pakistani Taliban Bangladesh
    यूनुस | Photo: ANI

    बांग्लादेश में एक बार फिर सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं उभरने लगी हैं. जिस चीज़ का डर था, वही अब हकीकत बनता जा रहा है. पाकिस्तान के आतंकवादी समूह अब बांग्लादेश में सक्रिय होने लगे हैं. इस माह बांग्लादेश की आतंकवाद-विरोधी एजेंसियों ने पाकिस्तानी आतंकवादी समूह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन गिरफ्तारियों ने बांग्लादेश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक नई चुनौती खड़ी कर दी है, क्योंकि यह घटनाएं पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे आतंकी अभियानों और इसके पड़ोसी देशों में आतंकवाद के प्रसार के संकेत हैं.

    खुफिया जानकारी पर कार्रवाई

    बांग्लादेश की आतंकवाद-विरोधी इकाई (ATU) ने 2 जुलाई को मोहम्मद फोयसल (33) को गिरफ्तार किया. उसे सावर स्थित उसकी दुकान से पकड़ा गया, और यह कार्रवाई खुफिया जानकारी पर आधारित थी. पुलिस के अनुसार, फोयसल पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से संबंध रखने का आरोप था. गिरफ्तार होने के अगले दिन 5 जुलाई को उसके खिलाफ आतंकवाद-रोधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.

    फोयसल ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वह TTP की विचारधारा से प्रेरित था और उसने 2024 में सावर के एक अन्य व्यक्ति, जुबैर के साथ पाकिस्तान होकर अफगानिस्तान यात्रा की थी. जुबैर को बाद में पाकिस्तान के वजीरिस्तान क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना के एक अभियान में मारा गया. फोयसल ने यह भी बताया कि इंजीनियर इमरान हैदर नामक व्यक्ति बांग्लादेशी युवकों की TTP में भर्ती करने और उन्हें इस्लामी जेहाद के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था.

    ऑनलाइन कट्टरपंथी सामग्री और आतंकवाद की तैयारी

    फोयसल और अन्य आरोपी TTP की विचारधारा को ऑनलाइन फैलाने में सक्रिय थे. उन्होंने जेहाद की तैयारी की दिशा में काम किया था और युवाओं को कट्टरपंथी सामग्री के माध्यम से प्रभावित किया. पुलिस के आरोप पत्र में यह साफ तौर पर उल्लेखित किया गया है कि समूह केवल विचारधारा का प्रचार नहीं कर रहा था, बल्कि वह सक्रिय रूप से आतंकवादियों की भर्ती और उन्हें प्रशिक्षण देने की कोशिश कर रहा था. गिरफ्तार किए गए अन्य अभियुक्तों में रेजाउल करीम अबरार, आसिफ अदनान, जकारिया मसूद, और सनाफ हसन शामिल हैं. ढाका ट्रिब्यून ने आरोप पत्र की समीक्षा करते हुए पुष्टि की कि उसमें 'जेहाद की तैयारी' शब्द का साफ उल्लेख था, जो कि आतंकी गतिविधियों की ओर इशारा करता है.

    अन्य गिरफ्तारियां और सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत

    इस माह के मध्य में, 14 जुलाई को रैपिड ऐक्शन बटालियन (RAB) ने प्रतिबंधित संगठन जमातुल अंसार फिल हिंदाल शरकिया और जेएमबी के पूर्व नेता शमीन महफूज को गिरफ्तार किया. हालांकि, फोयसल के मामले में उसका नाम सीधे तौर पर नहीं आया था, लेकिन उसकी पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि उसके भी TTP से संबंध थे. फिलहाल शमीन महफूज को ATU के हवाले कर दिया गया है, जहां उसकी और पूछताछ जारी है.

    ये भी पढ़ेंः नाटो प्रमुख की भारत को चेतावनी, रूस से व्यापार जारी रखा तो 100 प्रतिशत सेकंडरी प्रतिबंध लगा देंगे