केरल के तिरुवनंतपुरम नगर निगम चुनावों में एनडीए (नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "एक्स" पर तिरुवनंतपुरम की जनता का आभार व्यक्त किया और साथ ही एलडीएफ (लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट) और यूडीएफ (यूथ डेमोक्रेटिक फ्रंट) पर तंज भी कसा.
केरल की राजनीति में ऐतिहासिक क्षण
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "धन्यवाद तिरुवनंतपुरम! तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा-एनडीए को मिला जनादेश केरल की राजनीति में एक ऐतिहासिक क्षण है. जनता को पूरा विश्वास है कि राज्य की विकास संबंधी आकांक्षाओं को केवल हमारी पार्टी ही पूरा कर सकती है. हमारी पार्टी इस जीवंत शहर के विकास और लोगों के लिए जीवन स्तर को सुगम बनाने की दिशा में काम करेगी."
Thank you Thiruvananthapuram!
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2025
The mandate the BJP-NDA got in the Thiruvananthapuram Corporation is a watershed moment in Kerala’s politics.
The people are certain that the development aspirations of the state can only be addressed by our Party.
Our Party will work towards…
कार्यकर्ताओं के प्रति आभार
पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "तिरुवनंतपुरम नगर निगम में शानदार परिणाम सुनिश्चित करने वाले सभी मेहनती भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति मेरा आभार. आज का दिन केरल में जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं की पीढ़ियों के परिश्रम और संघर्षों को याद करने का दिन है, जिन्होंने आज के इस परिणाम को संभव बनाया. हमारे कार्यकर्ता हमारी शक्ति हैं और हमें उन पर गर्व है!"
केरल के लोग UDF और LDF से तंग
वहीं केरल के निकाय चुनावों को लेकर पीएम मोदी ने एक अन्य पोस्ट में कहा, "केरल के उन सभी लोगों का मैं तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने राज्य के स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा और एनडीए उम्मीदवारों को वोट दिया. केरल के लोग यूडीएफ और एलडीएफ से तंग आ चुके हैं. वे एनडीए को एकमात्र विकल्प के रूप में देखते हैं जो सुशासन प्रदान कर सकता है और सभी के लिए अवसरों से युक्त #VikasitaKeralam का निर्माण कर सकता है."
My gratitude to the people across Kerala who voted for BJP and NDA candidates in the local body polls in the state. Kerala is fed up of UDF and LDF. They see NDA as the only option that can deliver on good governance and build a #VikasitaKeralam with opportunities for all.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2025
एनडीए की ऐतिहासिक जीत
तिरुवनंतपुरम नगर निगम में एनडीए ने स्पष्ट बहुमत के साथ 50 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं, एलडीएफ को 29 सीटें मिलीं, जबकि यूडीएफ के खाते में 19 सीटें आईं. अन्य पार्टियों ने दो सीटों पर जीत दर्ज की. तिरुवनंतपुरम नगर निगम के कुल 101 वार्डों में से बहुमत के लिए 52 सीटों का आंकड़ा चाहिए था, जिसे एनडीए ने पार कर लिया. यह जीत भाजपा के लिए खास तौर पर महत्वपूर्ण है, क्योंकि पार्टी पिछले 10 वर्षों से केरल की राजधानी के शहरी निकाय में सत्ता में आने का प्रयास कर रही थी.
ये भी पढ़ें: दक्षिण में लहराया भगवा! थरूर के गढ़ तिरुवनंतपुरम में BJP की बड़ी जीत, 50 सीटों पर बनाई बढ़त