Lionel Messi: कोलकाता में फुटबॉल के जादूगर लियोनेल मेसी का स्वागत यादगार बनने के बजाय विवादों में उलझ गया. ‘GOAT इंडिया टूर’ के तहत सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम उस वक्त बेकाबू हो गया, जब अव्यवस्था और कुप्रबंधन से नाराज दर्शकों का गुस्सा फूट पड़ा. हालात इतने बिगड़े कि स्टेडियम में अफरा-तफरी मच गई, कुर्सियां टूटने लगीं और मैदान की ओर बोतलें उछाली जाने लगीं. मेसी को देखने के लिए हजारों फैन्स ने महंगे टिकट खरीदे थे, लेकिन उम्मीदें पूरी न होने से निराशा गुस्से में बदल गई.
जानकारी के अनुसार, इस इवेंट के लिए सामान्य टिकटों की कीमत 4,000 से 12,000 रुपये के बीच थी, जबकि प्रीमियम वीआईपी पैकेज 50,000 रुपये तक में बेचे गए थे. इन पैकेजों में मीट एंड ग्रीट और साइन की गई मर्चेंडाइज जैसी सुविधाओं का दावा किया गया था. सॉल्ट लेक स्टेडियम की क्षमता करीब 68 हजार दर्शकों की है, लेकिन आयोजकों के मुताबिक कार्यक्रम के दिन करीब 70 हजार लोग वहां मौजूद थे, जिससे भीड़ संभालना और मुश्किल हो गया.
मेसी की झलक भी नहीं मिली
फैन्स की नाराजगी की सबसे बड़ी वजह यह रही कि मेसी मैदान पर आते ही अधिकारियों और वीआईपी लोगों से घिरे रहे. वे सिर्फ मैदान का एक चक्कर लगाते नजर आए और करीब 20 मिनट बाद सुरक्षा कारणों से स्टेडियम से बाहर ले जाया गया. दर्शकों को उम्मीद थी कि मेसी से बातचीत या नजदीकी मुलाकात का मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा न होने से उनका गुस्सा भड़क उठा.
सरकार और पुलिस हरकत में
घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अव्यवस्था को लेकर दुख जताया और मेसी तथा खेल प्रेमियों से माफी मांगते हुए जांच के आदेश दिए. पुलिस ने इवेंट के मुख्य आयोजक को हिरासत में ले लिया है और टिकट रिफंड की प्रक्रिया की भी जांच की जा रही है. आयोजक को बिधाननगर कोर्ट में पेश किया गया है. वहीं, विपक्षी दल बीजेपी ने इस आयोजन की विफलता के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
आयोजकों और AIFF की सफाई
मेसी के प्रवक्ता ने साफ किया कि स्टार फुटबॉलर तय कार्यक्रम और समय-सीमा के अनुसार ही स्टेडियम में मौजूद रहे थे. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने भी स्पष्ट किया कि यह एक निजी आयोजन था और फेडरेशन का इससे कोई सीधा संबंध नहीं है. कोलकाता के बाद मेसी का GOAT टूर हैदराबाद पहुंच चुका है, जबकि आगे मुंबई और दिल्ली में उनके कार्यक्रम तय हैं. दिल्ली में उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की भी संभावना है.
यह भी पढ़ें: छक्के चौके रुकने नहीं चाहिए... पाकिस्तान के एक ही गेंदबाज ने ली वैभव और आयुष म्हात्रे की विकेट