सारे अंडे यूनुस सरकार पर बर्बाद हो गए! अब बांग्लादेश में चिकन से भी महंगे, क्या पाकिस्तान से आएगी मुर्गी?

    ढाका की ताज़ा मंडियों की तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है—अब अंडा बन गया है महंगा और चिकन हो गया है सस्ता!

    Yunus eggs expensive than chicken in Bangladesh
    यूनुस | Photo: ANI

    बांग्लादेश में इस वक्त खाने-पीने का समीकरण पूरी तरह उलट-पुलट हो गया है. आमतौर पर जब प्रोटीन के सस्ते विकल्प की बात होती है, तो अंडे को प्राथमिकता दी जाती है. लेकिन ढाका की ताज़ा मंडियों की तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है—अब अंडा बन गया है महंगा और चिकन हो गया है सस्ता!

    ढाका की प्रमुख मंडियों जैसे रामपुरा, मलिबाग, खिलगांव टालतला और शेजुनबागीचा में शुक्रवार की सुबह खरीददारों को कुछ चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिले. एक हफ्ते में जहां अंडों के दाम में करीब 10 टका प्रति दर्जन की बढ़ोतरी हो गई है, वहीं ब्रॉयलर चिकन की कीमत में 10 से 20 टका की गिरावट आई है.

    अब अंडा नहीं रहा “गरीबों का प्रोटीन”

    अभी अंडे की खुदरा कीमत बड़े बाज़ारों में 140 टका प्रति दर्जन और मोहल्लों में 145 टका तक पहुंच गई है, जबकि कुछ दिन पहले यह 130-135 टका थी. मलिबाग की एक थोक दुकान के कारोबारी अबुल हुसैन बताते हैं कि लंबे समय से पोल्ट्री किसान घाटे में चल रहे थे. कई फार्म बंद हो चुके हैं और अंडे की सप्लाई घट गई है. उनका कहना है, "ये दाम बढ़ना जरूरी था वरना पोल्ट्री सेक्टर पूरी तरह बैठ जाता." बारिश के मौसम में वैसे भी अंडे के दाम थोड़ा बढ़ते हैं, लेकिन इस बार ये बढ़ोतरी काफी देर से और तेज़ आई है.

    दूसरी ओर, चिकन बना “बजट फ्रेंडली”

    जहां एक तरफ अंडा महंगा हो गया है, वहीं चिकन खाने वालों के लिए राहत की खबर है. ब्रॉयलर चिकन अब 160 से 180 टका प्रति किलो मिल रहा है, जबकि पिछले हफ्ते यही 170 से 200 टका था. यानी अब थाली में चिकन होना ज़्यादा किफायती लग सकता है.

    सब्ज़ियां अभी भी जेब पर भारी

    सब्ज़ी मंडियों में हालात अब भी बहुत सुधरे नहीं हैं. हालांकि कुछ गर्मियों की सब्ज़ियां जैसे परवल और ढेंढस 40-60 टका किलो में मिल रही हैं, लेकिन बाकी सब्ज़ियों की कीमतें अब भी ऊँचाई पर बनी हुई हैं. बैंगन, करौंदा, झींगा, चिचिंगा, बर्बटी जैसी सब्ज़ियाँ 50-60 टका किलो बिक रही हैं. स्थानीय विक्रेताओं का कहना है कि गर्मी के कारण फसलें आ रही हैं तो दाम कुछ कम हुए हैं, लेकिन बारिश होते ही फिर महंगाई लौट सकती है.

    ये भी पढ़ेंः भारत-पाकिस्तान-चीन तनाव के बीच अब अफगानिस्तान की एंट्री, तालिबान की ऐसे मदद कर रहा इंडिया; शहबाज की उड़ी नींद!