Delhi Death Of Chinese Manja: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर जानलेवा चीनी मांझे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं. यह घटना उत्तर दिल्ली के रानी झांसी फ्लाईओवर की है, जहां शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 22 वर्षीय युवक यश की गर्दन मांझे से कट गई. यश की मौके पर ही मौत हो गई.
घर लौटते वक्त हुआ हादसा
मृतक यश करावल नगर का निवासी था और करोल बाग में ऑटो स्पेयर पार्ट्स का कार्य करता था. यश के भाई अमित गोस्वामी के अनुसार, वह हर दिन की तरह शुक्रवार को भी काम खत्म कर स्कूटी से घर लौट रहा था. शाम करीब 6:05 बजे, जैसे ही वह रानी झांसी फ्लाईओवर के लूप पर पहुंचा, हवा में झूल रहा तेज धार वाला चीनी मांझा उसकी गर्दन में उलझ गया.
गर्दन पर गहरा कट, मौके पर मौत
मांझे की धार इतनी तेज थी कि यश की गर्दन से गहरा जख्म हो गया और वह तुरंत स्कूटी से गिर पड़ा. आसपास मौजूद राहगीरों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. यश की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.
पुलिस ने शव लिया कब्जे में, जांच शुरू
घटना की सूचना पर बाड़ा हिंदू राव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही, क्राइम टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. दिल्ली में चीनी मांझे पर सख्त प्रतिबंध लगाया जा चुका है, बावजूद इसके इसका खुलेआम इस्तेमाल हो रहा है. इससे पहले भी कई दर्दनाक हादसे इसी कारण हो चुके हैं. बावजूद इसके न तो बाजारों में इसकी बिक्री रुकी है, और न ही पुलिस प्रशासन की निगरानी में कोई सख्ती दिखती है.
ये भी पढ़ें: लड़की का गला घोंटा, लाश के टुकड़े किए, फ्रीज में आइसक्रीम की तरह सजाया... प्यार के दर्दनाक अंत की कहानी