Viral Video: आज के डिजिटल दौर में कोई भी अनोखी चीज इंटरनेट पर कब वायरल हो जाए, कहा नहीं जा सकता. कुछ ऐसा ही हुआ है एक अजीबोगरीब कार के साथ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. इस कार को दुनिया की सबसे पतली कार कहा जा रहा है और इसकी बनावट ने लोगों को हैरान कर दिया है.
इटली के आविष्कारक ने बनाई ये कार
इस वायरल वीडियो में एक इटली के आविष्कारक को दिखाया गया है, जिसने एक सामान्य फिएट पांडा कार को पूरी तरह बदलकर बेहद पतली कार में तब्दील कर दिया है. कार इतनी पतली है कि उसमें केवल एक व्यक्ति ही बैठ सकता है. चार पहिए होने के बावजूद उनका आपस में फासला इतना कम है कि पूरी गाड़ी मानो एक धातु की सीधी लाइन जैसी दिखती है.
सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है वीडियो
यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @dicirelu ने शेयर किया है और तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखता है कि आविष्कारक इस पतली कार को सड़कों पर आराम से चला रहा है. कार की गति और नियंत्रण भी सामान्य दिखते हैं, जिससे यह और भी चौंकाने वाली लगती है.
यूजर्स के फनी रिएक्शन
वीडियो पर लाखों व्यूज और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं. किसी ने कहा, “मैं इसे यू-टर्न लेते देखना चाहता हूं,” तो किसी ने लिखा, “ये तो टूथपिक जैसी लग रही है!” कुछ लोगों ने इसे बेहतरीन क्रिएटिविटी कहा, जबकि कुछ ने इसे पागलपन की हद बता दिया. फिर भी, इस कार ने सोशल मीडिया पर चर्चा जरूर छेड़ दी है.
अजीब कारों की दुनिया में नया सितारा
पहले भी कई अजीबो-गरीब कारें वायरल हो चुकी हैं. कुछ समय पहले सबसे नीची कार का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ड्राइवर को लेटकर गाड़ी चलानी पड़ती थी. इन इनोवेशन का उद्देश्य चाहे जो भी हो, लेकिन ये लोगों को चौंकाने और हँसाने का काम जरूर कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर, ब्लॉगिंग का शौकीन.. आखिर कौन है 'बबलू बंदर'? जो बना सोशल मीडिया का नया हीरो