इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर, ब्लॉगिंग का शौकीन.. आखिर कौन है 'बबलू बंदर'? जो बना सोशल मीडिया का नया हीरो

    बबलू कोई साधारण बंदर नहीं है. न ही वह सर्कस में करतब दिखाता है और न ही जंगल में कूदता है. बबलू असल में एक AI-जनरेटेड डिजिटल कैरेक्टर है, जो एक ट्रैवल ब्लॉगर की तरह भारत के कोने-कोने में घूमता है.

    ai genrated Blogger Babloo Bandar on social media Viral Video
    Image Source: Social Media

    Babloo Bandar: सोशल मीडिया का दौर है और यहां हर दिन कोई न कोई नया चेहरा वायरल होता है. किसी की डांसिंग स्टाइल लोगों को पसंद आती है, तो कोई अपने फनी एक्सप्रेशन से दिल जीत लेता है. लेकिन अब जो इंटरनेट सेंसेशन सामने आया है, वो न तो कोई फिल्मी सितारा है, न ही कोई रियल इंसान. ये है बबलू बंदर. एक एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बना ऐसा किरदार जिसने भारत की गलियों, मंदिरों, घाटों और प्लेटफार्मों को अपनी आवाज और देसी अंदाज से जोड़ दिया है.

    कौन है बबलू बंदर?

    बबलू कोई साधारण बंदर नहीं है. न ही वह सर्कस में करतब दिखाता है और न ही जंगल में कूदता है. बबलू असल में एक AI-जनरेटेड डिजिटल कैरेक्टर है, जो एक ट्रैवल ब्लॉगर की तरह भारत के कोने-कोने में घूमता है. उसकी सबसे बड़ी खासियत है उसका ठेठ देसी अंदाज, जिसमें वह आम बोलचाल की हिंदी और कभी-कभी क्षेत्रीय भाषा में भी लोगों से बात करता है.

    बबलू का भारत दर्शन

    बबलू के वीडियोज में आपको मिलेंगे दिल्ली की चाट, हरिद्वार की गंगा आरती, बनारस की गलियां और ट्रेन का सफर. वह सिर्फ वीडियो नहीं बनाता, बल्कि हर जगह की अपनी हास्यपूर्ण कमेंट्री से लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देता है. एक वीडियो में जब वह बनारस में आरती देखता है, तो मजेदार ढंग से कहता है. "भइया ये तो मोक्ष का रास्ता है, लेकिन पहले पकौड़ी खा लूं!" ऐसे ही छोटे-छोटे संवाद उसके वीडियोज को वायरल बना देते हैं.

    बबलू को किसने बनाया?

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली निवासी लखन सिंह इस किरदार के पीछे हैं. लखन एक क्रिएटर, डिज़ाइनर और एआई एनिमेशन एक्सपर्ट हैं. उन्होंने बबलू को न केवल एक डिजिटल आइकन बनाया है, बल्कि उसे भारत की संस्कृति से भी जोड़ा है. लखन का उद्देश्य है लोगों को हंसाना और साथ ही भारत की खूबसूरती और विविधता को एक अलग नजरिए से दिखाना.

    सिर्फ एक किरदार नहीं

    बबलू बंदर भले ही एक एनिमेटेड किरदार हो, लेकिन उसकी कहानियां, उसकी भाषा और उसकी मासूमियत ने उसे लोगों के दिलों का स्टार बना दिया है. वह अब केवल एक डिजिटल कैरेक्टर नहीं रहा, बल्कि भारत के डिजिटल दिल की धड़कन बन गया है.

    ये भी पढ़ें: नशे में धुत होकर मैडम पहुंचीं स्कूल, स्टाफ ने की शिकायत, Viral Video से सोशल मीडिया पर मचा बवाल