'मेरी पत्नी भतीजे संग भाग गई...', थाने पहुंचा शख्स लगाई इंसाफ की गुहार

    छतरपुर, मध्य प्रदेश:  जिले के नौगांव थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला के अपने ही मायके पक्ष के भतीजे के साथ घर छोड़कर चले जाने का मामला दर्ज हुआ है. महिला के पति ने पुलिस थाने पहुंचकर बताया कि उसकी पत्नी बीते छह महीनों से मायके में रह रही थी और इसी दौरान उसका संबंध उसके ही भतीजे से बन गया.

    Women Ran away with nephew in madhya pradesh chhatarpur with 2 lakh cash and jewellery
    Representative Image: Meta AI

    छतरपुर, मध्य प्रदेश:  जिले के नौगांव थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला के अपने ही मायके पक्ष के भतीजे के साथ घर छोड़कर चले जाने का मामला दर्ज हुआ है. महिला के पति ने पुलिस थाने पहुंचकर बताया कि उसकी पत्नी बीते छह महीनों से मायके में रह रही थी और इसी दौरान उसका संबंध उसके ही भतीजे से बन गया. पति की शिकायत के मुताबिक, महिला अपने साथ लगभग 2 लाख रुपये के जेवरात और 50 हजार रुपये नकद भी लेकर गई है. मामला सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

    तीन बेटियों को छोड़ गई मां, पति ने पुलिस से की मदद की अपील

    पीड़ित मनीष अहिरवार का कहना है कि वह अपनी पत्नी को हाल ही में मायके से ससुराल वापस लेकर आया था. कुछ ही दिनों बाद वह अचानक घर से लापता हो गई और साथ ही तीन बेटियों को भी पीछे छोड़ गई. पति ने बताया कि बच्चियों की मानसिक स्थिति भी इस घटना से प्रभावित हुई है और वे अपनी मां को याद कर रहीं हैं.

    नौगांव थाना पुलिस कर रही जांच

    नौगांव एसडीओपी अमित मेश्राम ने पुष्टि की है कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर महिला की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. साथ ही पूरे घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है.

    सवालों के घेरे में सामाजिक जिम्मेदारियां

    यह मामला केवल एक पारिवारिक संकट नहीं बल्कि सामाजिक मूल्यों और जिम्मेदारियों को लेकर भी कई सवाल खड़े करता है. बच्चों की परवरिश, रिश्तों की मर्यादा और पारिवारिक ढांचे की स्थिरता जैसे मुद्दे आज के समय में और भी संवेदनशील होते जा रहे हैं.