'मैं तुम्हारे इतने टुकड़े कर दूंगी', महिला ने पति को धमकाते हुए कह दी ऐसी बात; आपका भी खून खौल उठेगा

इंटरनेट पर ट्रेंडिंग चीजों पर वीडियो बनाकर वायरल होने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. इन दिनों 'नीले ड्रम' पर चल रहा एक ट्रेंड काफी वायरल हो रहा है.

woman threatened her husband and said such a thing your blood will boil
Image Source: Social Media

Viral Video: इंटरनेट पर ट्रेंडिंग चीजों पर वीडियो बनाकर वायरल होने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. इन दिनों 'नीले ड्रम' पर चल रहा एक ट्रेंड काफी वायरल हो रहा है, जिसमें लोग और इंफ्लूएंसर अपने विचार व्यक्त करते हुए वीडियो बना रहे हैं. इसी बीच, एक इंटरनेट यूजर ने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उसकी पत्नी उसे धमकाती नजर आ रही है.

इस वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर इस वीडियो में जो बातें कही जा रही हैं, वो सच हैं, तो पुलिस को इसमें एक्शन लेना चाहिए. और अगर ये वीडियो सिर्फ कंटेंट बनाने के लिए बनाई गई है, तो भी इन लोगों को एक बार सीख जरूर मिलनी चाहिए.

महिला ने कही ये बात

वीडियो में महिला यह कहती है, "सब छिपा कर करते हैं, लेकिन मैं तुम्हारे इतने टुकड़े करूंगी. जिस दिन मैं अपने पे आ गई, मैं कोई चीज छिपाकर नहीं बताऊंगी, चाहे उम्र भर की सजा हो जाए. तुम देख लेना, मैं तुम्हारा ऐसा हश्र करूंगी कि किसी लड़की ने अपने पति का ऐसा हाल नहीं किया होगा."

फिर महिला आगे कहती है, "जो क्रोध मैं जी रही हूं, वह सिर्फ मेरे बच्चे की वजह से है, वरना मैं तुम्हारे इतने टुकड़े कर दूं कि कोई देख भी नहीं सके. तुम यह सोचकर रखना." वीडियो के अंत में पति कहता है, "हां, बिल्कुल, वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डालूंगा." इसके बाद वीडियो खत्म हो जाती है.

यह वीडियो एक स्क्रिप्टेड कंटेंट भी हो सकता है, क्योंकि वीडियो पोस्ट करने वाले हैंडल ने इसे महज एक कंटेंट बताया है. लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

'गिरफ्तार किया जाना चाहिए'

X पर इस वीडियो को @NCMIndiaa (NCMIndia Council For Men Affairs) ने पोस्ट करते हुए लिखा, "इन दोनों को ऐसी घटिया कंटेंट बनाने के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए." अब तक इस वीडियो पर 90 हजार से अधिक व्यूज और 1 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. पोस्ट पर 30 से ज्यादा कमेंट्स भी आए हैं.

वीडियो देखकर यूजर्स इन दोनों की आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "इन दोनों को जेल की हवा खिलवाओ." दूसरे ने लिखा, "ऐसे लोगों को पूरे देश से अरेस्ट करना चाहिए." तीसरे ने कहा, "जब बच्चा गोद में हो, तो ऐसी बातें... क्या हो रहा है? समाज में कितनी क्रूरता है. शैतान गहरे तक घुस गया है." चौथे यूजर ने लिखा, "अगर वीडियो में सच है, तो पुलिस कार्रवाई जरूरी है, और अगर यह सिर्फ वायरल होने के लिए बनाया गया है, तो भी इन दोनों पर एक्शन होना चाहिए."

ये भी पढ़ेंः 21 तोपों की सलामी, गार्ड ऑफ ऑनर... श्रीलंका में पीएम मोदी का हुआ ग्रैंड वेलकम, देखती रह गई दुनिया