Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर खाना बनाने और खाने से जुड़ी तमाम चीजें वायरल होती रहती हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसा ही एक डरावना अनुभव हाल ही में एक महिला के साथ हुआ, जिसे उसने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर तहलका मचा गया. चलिए जानते हैं उस वीडियो की पूरी कहानी.
शिमला मिर्च में छिपा था जिंदा बिच्छू
वीडियो में एक महिला अपनी रसोई से बताती हैं कि वह जैसे रोजाना करती हैं, आज भी शिमला मिर्च की सब्जी बना रही थीं. जब उन्होंने मिर्च काटना शुरू किया तो अचानक एक टुकड़े के अंदर कुछ हिलता हुआ दिखाई दिया. करीब से देखने पर पता चला कि वह कोई कीड़ा नहीं, बल्कि एक जिंदा बिच्छू था. शुरुआत में महिला को लगा कि वह मरा हुआ है, लेकिन जैसे ही उसने चाकू से उसे छुआ, बिच्छू ने हिलना शुरू कर दिया. इस डरावने नजारे को महिला ने तुरंत कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
खतरे की घंटी और सावधानी की जरूरत
महिला ने कहा कि इस तरह की घटना उनके लिए पूरी तरह से अप्रत्याशित और डरावनी थी. उन्होंने बताया कि शायद मिर्च में कहीं कोई छोटा सा छेद था, जिससे यह बिच्छू अंदर घुस गया और वहां छिपा रहा. वीडियो देखने वालों ने भी इस घटना पर हैरानी जताई और कहा कि अब सब्जियों और फलों की सफाई और जांच पहले से भी ज्यादा जरूरी हो गई है. कई लोगों ने लिखा कि खासकर बरसात के मौसम में कीड़े-मकोड़े ज्यादा निकलते हैं, इसलिए सावधानी बेहद जरूरी है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई चेतावनी
इस वीडियो ने एक बार फिर सब्जियों और फलों को धोने और जांचने की अहमियत को याद दिलाया है. अक्सर हम बिना ध्यान दिए तुरंत सब्जियां काटने लग जाते हैं, लेकिन यह घटना बताती है कि छोटी-छोटी लापरवाही भी खतरनाक हो सकती है. कई यूजर्स ने सुझाव दिया कि खाना बनाने से पहले सब्जियों को अच्छी तरह जांचना और साफ करना चाहिए ताकि ऐसी अप्रिय घटनाएं न हों. एक यूज़र ने लिखा कि इंसान के जान की कोई कीमत नहीं है.
ये भी पढ़ें: मस्ती से मोबाइल पर बात कर रहा था युवक, तभी पीछे से सांड ने कर दिया अटैक, सींग से उठाकर पटका, देखें VIDEO