Bull Attack Viral Video: हमारे शहरों की सड़कों पर जहां एक ओर भीड़भाड़, ट्रैफिक और शोर-शराबा आम बात है, वहीं अब आवारा सांडों का आतंक भी बढ़ता जा रहा है. यह कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि सच्चाई है जो आए दिन वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई देती है. ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है, जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है.
वायरल वीडियो ने उड़ाए होश
एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कोई भी सहम जाए. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आम आदमी एक दुकान के बाहर खड़ा होकर मोबाइल पर बात कर रहा होता है, तभी अचानक पीछे से एक सांड आता है और उसे सींगों से उठाकर ज़मीन पर पटक देता है. सब कुछ इतना अचानक और तेज़ी से होता है कि उस व्यक्ति को संभलने का मौका ही नहीं मिलता.
यह हमला किसी सुनसान जगह पर नहीं, बल्कि एक भीड़भाड़ वाले बाजार में हुआ. वीडियो में आस-पास के लोग घबराकर इधर-उधर भागते दिखाई दे रहे हैं. हमले के बाद व्यक्ति खुद को समेटते हुए तुरंत पास की दुकान में शरण लेता है.
सड़कों पर आवारा सांडों का आतंक
यह कोई पहली घटना नहीं है. इंटरनेट पर ऐसे अनगिनत वीडियो मौजूद हैं, जिनमें आवारा सांड राह चलते लोगों, स्कूटर, बाइक और यहां तक कि कारों पर भी हमला करते नजर आते हैं. इनकी आक्रामकता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है, और इन पर न तो कोई रोकथाम हो रही है और न ही स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. सांडों का यूं बेकाबू घूमना अब सड़क पर चलने वाले आम लोगों के लिए बड़ा खतरा बन चुका है.
क्या समाधान है?
इस बढ़ते खतरे को देखते हुए यह जरूरी हो गया है कि नगर निगम और स्थानीय प्रशासन तत्काल एक्शन लें. आवारा पशुओं को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया जाए. ट्रैफिक और पब्लिक एरिया में सांडों की मौजूदगी पर निगरानी रखी जाए. साथ ही साथ ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाए.
ये भी पढ़ें: पैरों से कुचला, उठाकर पटका फिर.. उन्नाव में आवारा सांड के हमले में व्यक्ति की मौत, घटना CCTV में कैद