Viral News: मेकअप करने का शौक आजकल लगभग हर महिला को होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर चेहरे की सही देखभाल न की जाए तो यह शौक भारी भी पड़ सकता है? अगर मेकअप को रातभर लगाए रखने और चेहरे की सफाई को नजरअंदाज करने की आदत बन जाए, तो त्वचा पर गंभीर असर हो सकता है. एक ऐसी ही चौंकाने वाली घटना हाल ही में चीन में सामने आई है, जहां एक महिला को 22 साल बाद अपने इस शौक का खामियाजा भुगतना पड़ा.
मेकअप का शौक, लेकिन करती रही ये गलती
चीन के जिलिन प्रांत की रहने वाली 37 साल की गाओ का मेकअप करने का शौक बचपन से ही था. 15 साल की उम्र में अपनी मां की लिपस्टिक से प्रेरित होकर गाओ ने मेकअप करना शुरू किया. हालांकि, उन्होंने कभी यह नहीं समझा कि मेकअप उतारने के बाद चेहरे को अच्छी तरह से साफ करना जरूरी है. गाओ बस पानी से चेहरा धोकर सो जाती थीं, और फेसवॉश या क्लेंजर का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करती थीं. यही लापरवाही उनके लिए अब एक बड़ी समस्या बन चुकी है.
स्किन एलर्जी और बढ़ते नुकसान के लक्षण
गाओ की त्वचा में सालों तक जारी इस लापरवाही के बाद आखिरकार इस साल की शुरुआत में एलर्जी के लक्षण उभरने लगे. उनके चेहरे पर खुजली होने लगी, जैसे कोई चींटियां रेंग रही हों. सूजन बढ़ने लगी और चेहरे पर झुर्रियां भी दिखाई देने लगीं. गाओ का कहना है कि उनकी स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि वह घर से बाहर निकलने से डरने लगी थीं.
गलत इलाज ने स्थिति और बिगाड़ी
चौंकाने वाली बात यह रही कि गाओ ने किसी स्किन स्पेशलिस्ट की सलाह लेने की बजाय एक लोकल ब्यूटी क्लिनिक में इलाज करवाया. वहां उन्हें स्किन बूस्टर इंजेक्शन दिए गए, जो उनके चेहरे पर उल्टा असर डाल गए. इंजेक्शनों से बैंगनी रंग के पैचेस उभरने लगे और स्थिति और बिगड़ गई.
सस्ते प्रोडक्ट्स से हो सकता है नुकसान
गाओ ने इस पूरे अनुभव के बाद यह स्वीकार किया कि उन्होंने हमेशा सस्ते ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया, खासतौर पर सस्ते फाउंडेशन का. अब वह अपनी कहानी से यह संदेश देती हैं कि किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले उसकी गुणवत्ता और असर को अच्छे से समझ लेना चाहिए. इसके साथ ही मेकअप करने के बाद चेहरे की सही देखभाल और सफाई करना बेहद जरूरी है, ताकि स्किन को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो.
ये भी पढ़ें: AI गर्ल से हुआ सच्चा प्यार, बनाया गर्लफ्रेंड, और फिर... हैरान कर देगी शख्स के दिल लगाने की ये कहानी